दूषित पानी से हुई मौतों पर टॉवर चौराहे पर धरना प्रदर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में दूषित जल से हुई मौतों के विरोध में शनिवार को उज्जैन के टावर चौक पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास कांग्रेसी उपवास पर बैठे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी ने मौन धारण कर प्रदर्शन किया।
दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर राहुल गांधी इंदौर में मृतकों के परिजन और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे। इधर पानी की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उज्जैन जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त रूप में एक दिवसीय उपवास शनिवार को 11 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम 4 बजे तक टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के चला।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दौरान पीडि़तों से मिलने इंदौर पहुंचे हैं। इसी विषय को लेकर उज्जैन में कांग्रेसी सामूहिक उपवास कर रहे हैं। कांग्रेस के अजित सिंह, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, सहित शहर एवं जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, सेवा दल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयू आई, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी, आई टी सेल, सभी पार्षद गण, सभी प्रकोष्ठ, मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पहली बार 5 घंटे धरने पर बैठना पड़ा
धरना प्रदर्शन के दौर में कांग्रेसीजन पहली बार है कि जब 5 घंटे तक टॉवर चौक पर धरने पर बैठे हैं। बैठे बैठे कांग्रेसीजन बोर हो गये, लेकिन भोपाल से इतने समय तक बैठने का आदेश प्रसारित हो चुका था, लिहाजा कांग्रेसियों को बैठना उनकी मजबूरी थी। इस बीच में कई कांग्रेसीजन आते और जाते रहे।
