मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी मंजूरी: विकास को लगेंगे नए पंख
शाजापुर, अग्निपथ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर को आधिकारिक तौर पर इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (IMR) में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इस ऐतिहासिक निर्णय से शाजापुर अब इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जैसे प्रमुख शहरों के साथ एक विशाल आर्थिक और विकास गलियारे का अहम हिस्सा बन गया है। सरकार का यह कदम क्षेत्र के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है, जिससे औद्योगिक निवेश और रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे, साथ ही बुनियादी ढांचे का तेज विकास भी सुनिश्चित होगा।
विधायक अरुण भीमावद की बड़ी प्रशासनिक जीत
शाजापुर को मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल कराना स्थानीय विधायक अरुण भीमावद की एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और प्रशासनिक उपलब्धि है। विधायक भीमावद इस मांग को लेकर लंबे समय से सक्रिय थे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष शाजापुर की आवश्यकता और संभावनाओं को पुरजोर तरीके से प्रस्तुत किया। उनके अथक प्रयासों और सक्रिय पैरवी के कारण ही शाजापुर को यह बड़ी सौगात मिली है। विधायक ने इस निर्णय को शाजापुर की जनता की वर्षों पुरानी मांग की जीत बताया है।
व्यापारी संगठनों की एकजुटता लाई रंग: स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट
इस सफलता में शहर के व्यापारी संगठनों का योगदान भी उल्लेखनीय है। स्थानीय व्यापार और उद्योग को नई गति देने के लिए, व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा था। उनकी मुख्य मांग थी कि केवल मक्सी ही नहीं, बल्कि शाजापुर शहर को भी मेट्रोपॉलिटन रीजन से जोड़ा जाए, ताकि वास्तविक और समग्र विकास हो सके। अब इस मंजूरी के बाद व्यापारी वर्ग में भारी उत्साह है, क्योंकि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
रोजगार और औद्योगिक क्रांति की नई राह
IMR का हिस्सा बनने से शाजापुर में बड़ी इंडस्ट्रीज और मेगा प्रोजेक्ट्स के आने का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे न केवल स्थानीय युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, बल्कि काम की तलाश में युवाओं का बड़े शहरों की ओर होने वाला पलायन भी रुकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यह दूरदर्शी पहल शाजापुर को विकास के नक्शे पर एक नई और मजबूत पहचान देगी, जिससे आने वाले वर्षों में क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।
शाजापुर के मास्टर प्लान और भविष्य के विकास पर प्रभाव
पूर्व में प्रस्तावित योजना में केवल मक्सी और उसके सीमित आसपास के हिस्सों को शामिल करने की बात थी। हालांकि, नए और संशोधित मास्टर प्लान में अब शाजापुर शहर और जिले के एक बड़े भू-भाग को IMR के अंतर्गत लाया गया है।
अब शाजापुर का संपूर्ण विकास इंदौर और उज्जैन की तर्ज पर एक एकीकृत (Integrated) मास्टर प्लान के तहत होगा। इससे सड़कों, परिवहन, यातायात और अन्य जनसुविधाओं का स्तर आधुनिक मानकों के अनुरूप सुधरेगा, जिससे निवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
