इंदौर से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा अस्थायी रूप से बंद

30 नवंबर तक की ऑनलाइन बुकिंग, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की उड़ाने नहीं

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में 13 जून से शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत इंदौर से संचालित होने वाले सभी उड़ाने पूरी तरह से कंपनी बंद कर दी है। कंपनी ने इंदौर के साथ ही उज्जैन और ग्वालियर से भी उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने अभी अस्थाई तौर पर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से फ्लाइट का संचालन बंद किया है। वहीं एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि इंदौर से पीएम श्री सेवा की उड़ाने कभी भी पूरी कैपेसिटी के साथ नहीं चली, यह हमेशा से ही खाली रहती थी। वहीं कई बार तो बिना यात्रियों के ही विमान को उड़ान भरनी पड़ी।

सूत्रों की माने तो यात्रियों की कमी के चलते पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी ने तीनों शहर से उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है।
पीएम श्री सेवा उड़ानों का संचालन करने वाली जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड फ्लाई ओला कंपनी 6 सीटर विमान के साथ इसे इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के आठ शहरों से संचालित कर रही थी लेकिन अब कंपनी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से इन उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है।

कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट पर भी जो उड़ानों की टिकट बुक की जा रही है उसमें से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर के रूट को हटा दिया है। कंपनी ने हाल ही में 30 नवंबर तक की उड़ानों की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर शुरू की है लेकिन इसमें इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की एक भी उड़ान मौजूद नहीं है।

कंपनी इस समय सिर्फ भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। वहीं कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि खजुराहो से अच्छा रिस्पोंस मिलने के कारण वहां की उड़ानों को बढ़ाया गया है।

Next Post

भगवान महाकाल की कार्तिक-अगहन मास की पहली सवारी का शहर में कई जगह स्वागत

Mon Nov 4 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक – अगहन मास की भगवान महाकाल की पहली सवारी सोमवार को निकाली गई। चांदी की पालकी में विराजमान होकर श्री मनमहेश के रूप में भगवान महाकाल प्रजा का हाल जानने निकले। सवारी का कई स्थानों पर पूजन-स्वागत किया गया। श्रावण-भाद्रपद माह की तरह महाकाल की कार्तिक-अगहन माह […]

Breaking News