इंदौर से बरामद हुई कार और लूटी हुई राशि

मामला-देवास रोड़ पर किसान को लूटने वाले धराए, खुलासा आज

उज्जैन,अग्निपथ। देवास रोड पर तीन दिन पहले ग्रामीण से लाखों रुपए व कार लूट करने वाले बदमाश इंदौर और उज्जैन के निकले। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार व नकदी भी बरामद कर ली। मामले का सोमवार शाम को एसपी सचिन शर्मा खुलासा करेंगे।

नरवर स्थित ग्राम हंसखेड़ी निवासी अजय जाट के साथ १ जून दोपहर करीब ३.३० बजे एमआईटी कॉलेज के सामने लूट की घटना हुई थी। दो बाईक पर आए चार बदमाश चाकू की नोक पर अजय से उसकी नई कार और ३.५० लाख रुपए से भरा बेग लूटकर ले गए थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर एसपी शर्मा ने १० हजार रुपए ईनाम घोषित कर उन्हें पकडऩे के लिए एसआईटी गठित की थी।

मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों का पता लगाकर पुलिस ने इंदौर के अभिषेक और उसके साथी व उज्जैन के गोपाल सहित दो युवकों को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई कार व कुछ रुपए रविवार को इंदौर से बरामद कर लिए। मामले में पूछताछ के बाद एसपी शर्मा लूट का सोमवार शाम ४ बजे खुलासा करेंगे।

ऐसे की थी वारदात

पुलिस रिकार्डनुसार अजय को नरवर में परिचित को ३.५० लाख रुपए थे। घटना वाले दिन पिता बालाराम जाट ने उसे १.५० लाख रुपए दिए थे और वह दो दिन पूर्व खरीदी अपनी नई कार से महानंदानगर बैंक ऑफ इंडिया से २ लाख रुपए लेकर जा रहा था। इसी दौरान एमआईटी कॉलेज के सामने बाइक से आये 2 युवकों ने रोका। फिर पीछे से बाइक पर 2 युवक आए थे। चारों ने चाकू मारने की धमकी देकर रुपए से भरा बेग छीना और कार भी लेकर भाग गए थे।

कांच खोलकर चलाने पर हुई थी शंका

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वारदात स्थल से बदमाशों की बाइक बरामद हुई थी। जिसके नम्बर एमपी 13 डीएन 9038 से पता लगाने पर बाईक शिवांश सिटी के अमित राठौर की निकली थी। वहीं अजय का नई कांच खोलकर एसी कार चलाने के बयान पर पुलिस को अजय पर लूट की कहानी रचने की शंका हुई थी,लेकिन स्थिति स्पष्ट होने पर मामला असली निकला था।

ग्रामीण के साथ लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया है। कार व कुछ राशि बरामद हो गई है। पूछताछ के बाद सोमवार शाम खुलासा करेंगे। -सचिन शर्मा, एसपी

Next Post

अब गांव में भी किसानों को मोबाईल से कृषि विभाग की जानकारी मिलेगी

Sun Jun 4 , 2023
कृषि विभाग देगा प्रदेश के 2788 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को 20 हजार रुपए एडवांस उज्जैन (राजेश रावत), अग्निपथ। प्रदेश के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सरकार ने मोबाईल उलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि वे सर्वे और अन्य कार्य में इसका इस्तेमाल कर सके। प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार […]

Breaking News