इछावर पुलिस ने पाँच चोरों को किया गिरफ्तार, 24 लाख का माल बरामद

सीहोर, अग्निपथ। इछावर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसने सात चोरियों सहित एक एटीएम चोरी के प्रयास का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों समेत कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगभग 24 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।

पुलिस ने इन चोरों से 12 तोला सोना, ढाई किलोग्राम चांदी और 9 लाख 5 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकुर वर्मा (लोटन बढ़, इछावर), गोलू उर्फ अभिषेक वर्मा (खेड़ीपुरा, इछावर) और नीरज उर्फ ललवा वर्मा (पांगरा खाती) शामिल हैं। इन तीनों को 26 जुलाई, 2025 को हुई चोरी की घटना में तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया।

इसके अलावा, पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले इछावर के दो सुनारों, पीयूष सोनी उर्फ गब्बर और सुमित सोनी, को भी गिरफ्तार किया है।

इन चोरियों का खुलासा हुआ

यह गिरोह कई चोरियों में शामिल था। उन्होंने ऋषि कुमार अग्रवाल के घर से 10 लाख से अधिक की चोरी की थी। इसके अलावा, इन्होंने 2 जून को पर्वत सिंह प्रजापति, 3 जून को इंदर सिंह ठाकुर, 9 जून को सलोनी वर्मा, 4 जुलाई को जितेंद्र पवार और 26 जुलाई को अनार सिंह के घरों में भी चोरी की थी। इन सभी मामलों में नकदी और अन्य सामान चोरी हुए थे।

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने 21 जनवरी, 2025 को इछावर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने का भी प्रयास किया था। इस संबंध में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

Next Post

मां बगलामुखी मंदिर में अब संस्कृत पढ़े पंडित ही कर सकेंगे हवन-पूजन

Wed Aug 6 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में अब वही पंडित हवन और पूजन कर सकेंगे, जिन्होंने संस्कृत से 12वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूजा विधि कर्मकांड में एक साल का डिप्लोमा या शास्त्रीय आचार्य की डिग्री भी आवश्यक है। यह जानकारी बुधवार […]
nalkheda Baglamukhi mandir navratri 2021 बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि

Breaking News