इनकार के बाद भी युवक ने नहीं छोड़ा पीछा, दी जान से मारने की धमकी

धार, अग्निपथ। जोशी कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली थाने में विनीत जोगी नामक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि वह कुम्हारगड्डा निवासी विनीत जोगी को करीब एक साल से जानती थी, क्योंकि वह अक्सर उनकी गली में आता-जाता था और इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद विनीत ने युवती को प्रेम प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती के इनकार के बाद भी युवक ने नहीं छोड़ा पीछा।

पीडि़ता के अनुसार, उसके इनकार के बावजूद विनीत नहीं माना और लगातार उसे प्रपोज करता रहा। इससे परेशान होकर युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। बातचीत बंद होने के बाद विनीत और अधिक परेशान करने लगा; वह गली में खड़ा रहने लगा और युवती का पीछा करने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी।

डर के कारण युवती एक बार लालबाग में उससे मिलने गई, जहां विनीत ने युवती के साथ सेल्फी ले ली और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। इसके बाद जब युवती ने फिर से बात करना बंद कर दिया, तो आरोपी उसे गालियां देने लगा।

परिवार को भी मिली धमकियां, पुलिस ने शुरू की जांच

यह मामला तब और बिगड़ गया जब 24 अप्रैल को रात 9 बजे विनीत युवती के घर आया और उसके बड़े भाई को धमकी दी। युवती के परिजनों ने विनीत को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह धमकियां देता रहा। 12 जुलाई को दोपहर में आरोपी ने युवती के घर के सामने से सीटी बजाकर अश्लील इशारे भी किए। इन घटनाओं से परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

धार कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आरोपी विनीत जोगी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की तीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला अधिकारी के समक्ष युवती का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Next Post

बगलामुखी मंदिर के पास सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा!

Wed Jul 23 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के पास भू-माफियाओं का नापाक खेल सामने आया है! मां बगलामुखी लोक बनने की चर्चाओं और प्रॉपर्टी के आसमान छूते दामों के बीच, भू-माफियाओं ने मंदिर से सटी शासकीय पट्टों की बेशकीमती जमीन पर गिद्धों की तरह अपनी नजरें गड़ा ली हैं। राजनेताओं […]
भू-माफियाओं

Breaking News