ईद के अवसर पर नज़र आया साम्प्रदायिक सौहार्द

उज्जैन । ईदुलफित् र के पावन पर्व पर उज्जैन शहर क़ाज़ी ख़लिकुर्रेहमान के निवास पर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए उज्जैन सिख समाज प्रमुख जत्थेदार सुरेन्द्रसिंघ अरोरा, उज्जैन ईसाई समाज के प्रमुख बिशप डॉ. सेबास्टियन वडक्कल,  उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम,  पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा,  नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह ने क़ाज़ी ख़लिकुर्रेहमान एवं बोहरा समाज के हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी को गले मिल कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर ईसाई समाज उज्जैन के PRO जीजो थामस भी उपस्थित थे। ख़ुलिकुर्रेहमान साहब एवं क़ुतुब फातेमी ने सभी आगंतुकों अतिथियों का इस्तक़बाल किया एवं सिवय्या तथा शीर ख़ुर्मा पेश किया।

Next Post

जेल के अंदर का कड़वा सच भाग-4; मोबाइल देते हैं संचार मंत्री ठेका राशि 2000 रुपए रोज

Mon Apr 24 , 2023
अर्जुन सिंह चंदेल अब बात करते हैं आज के आदमी की लाईफ लाईन यानि की मोबाइल की। जिस तरह इंसान की जिंदगी के लिये हवा-पानी-भोजन जरूरी है इसी तरह इन तीनों चीजों के अलावा वर्तमान में मोबाइल भी जरूरी है। यदि मोबाइल ना हो तो जिंदगी सूनी-सूनी सी लगती है। […]
bhairavgarh jail ujjain

Breaking News