उज्जैनः बेटी से मिलकर लौट रहे बाइक सवार पिता की पेड़ से टकराकर मौत, रात दो बजे हवाई पट्‌टी के पास मिला शव

घर नहीं पहुंचने पर बेटा निकला था पिता को तलाशने

मृतक के बेटे अमित परमार ने बताया कि पिता बुधवार को कड़छा गांव में रहने वाली उसकी बहन से मिलने गए थे। बहन का घर दताना गांव से कुछ ही दूरी पर है। रात को खाना खाकर पिताजी अकेले बाइक से लौट रहे थे। उसने बताया कि जब देर रात तक पिताजी घर नहीं पहुंचे तो उसने बहन को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि वह तो खाना खाकर चले गए। अमित ने रात में ही पिता की तलाश शुरू कर दी। रात करीब दो बजे अंतरसिंह सड़क किनारे पेड़ के पास खून से लथपथ हालत में मिले। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Next Post

विक्रम विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को

Thu Feb 4 , 2021
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षान्त समारोह 20 फरवरी को होगा। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन डॉ डीपी सिंह होंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। कुलपति डॉ अखिलेश पांडेय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों में करीब 240 छात्रों को गोल्ड […]

Breaking News