उज्जैन : अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान भारी वाहन प्रतिबंधित

उज्जैन, अग्निपथ। अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर शनिवार को गणेश विसर्जन चल समारोह का आयोजन किया जायेगा। शहर के विभिन्न स्थानों से झांकियां शाम 8 बजे से चामुण्डा माता मंदिर चौराहा पर एकत्रित होंगी तथा लगभग रात्रि 10 बजे से चल समारोह शुरू होगा।

चामुण्डा माता मंदिर से प्रारंभ होकर चल समारोह देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सडक़, कंठाल से होते हुए कुछ गणेश प्रतिमाएं मंगलनाथ विसर्जन हेतु जाएंगी। शेष जुलूस में शामिल बड़ी झांकियां सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल घाटी से होकर बेगमबाग की ओर निकलेगा। अन्य झांकियां बक्षी बाजार, पानदरीबा, गणगौर दरवाजा, रामानुजकोट होकर क्षिप्रा नदी स्थित रामघाट एवं सुनहरी घाट पर विसर्जन हेतु पहुंचेंगी।

यहां रहेंगे प्रतिबंधित

चल समारोह के दौरान निम्न मार्गों पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा-

  • 1. पाईप फैक्ट्री चौराहा से तीन बत्ती चौराहा की ओर।
  • 2. नानाखेड़ा चौराहा से तीन बत्ती चौराहा की ओर।
  • 3. शांति पैलेस तिराहा से हरिफाटक टी की ओर।
  • 4. पाण्ड्याखेड़ी चौराहा से फीगंज की ओर।
  • 5. मंडी चौराहा से देवास गेट की ओर।

चल समारोह के दौरान चार पहिया और दो पहिया वाहनों का यातायात का डायवर्सन किया जाएगा

कोयला फाटक चौराहा, प्रेमछाया परिसर, सुभाष मार्ग टर्निंग, मंडीगेट चौराहा, देवासगेट चौराहा, इंदौरगेट तिराहा, मदारगेट, क्षीरसागर टर्निंग, कंठाल चौराहा, नरेन्द्र टॉकीज,तेलीवाड़ा चौराहा,टंकी चौक, कमरी मार्ग, गुदरी चौराहा, दानीगेट, गणगौर दरवाजा, पानदरीबा, हरसिद्धि पाल, यादव धर्मशाला, बेगमबाग चौराहा, हरिफाटक टी, हरिफाटक चौराहा।

यहां प्रतिबंधित

चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Next Post

नलखेड़ा : लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

Fri Sep 5 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में तीन-चार दिनों से जारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए कई ग्रामों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया वही कुंडलिया डैम कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से कुंडलिया डैम के 8 गेट खोले गए इसके चलते निचले इलाकों में […]
लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर ; कुंडलिया डैम के 8 गेट खोले

Breaking News