उज्जैन-इंदौर के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी ट्रेनें

रेलवे लाइन रेल सफर

उज्जैन से बरलाई तक रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य पूरा, अब बरलाई से लक्ष्मीबाई नगर तक दोहरीकरण कार्य जारी

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन- देवास- इंदौर रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। रेल अधिकारियों के अनुसार अभी उज्जैन से बरलाई दोहरीकरण पूरा हो चुका है तथा जल्द ही पूरे ट्रैक का दोहरीकरण पूरा कर लिया जाएगा।

हालांकि अभी पूरा कार्य होने में करीब साल भर ओर लगने की बात भी सामने आ रही है लेकिन ट्रैक का दोहरीकरण होने के बाद उज्जैन देवास और इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी जाएगी। अभी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर देवास-उज्जैन रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में उज्जैन से बरलाई तक दोहरीकरण हो चुका है। कडछा-बरलाई के बीच कुछ माह पहले दोहरीकरण का लाइन का ट्रायल भी हुआ था। अब बरलाई से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस ट्रैक को 130 किमी प्रतिघंटा की गति के अनुसार तैयार किया जा रहा है।

पुरानी लाइन को भी अपग्रेड किया जाएगा

इंदौर- फतेहाबाद- उज्जैन और फतेहाबाद-उज्जैन के बीच दोहरीकरण किया जाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। दोहरीकरण में 130 किमी प्रतिघंटा की क्षमता वाली लाइन बिछाई जाएगी। वहीं पुरानी लाइन को भी अपग्रेड किया जाएगा। जल्द ही इन दोनों लाइनों का कार्य शुरू होगा। भविष्य की जरूरत के हिसाब से पश्चिम रेलवे रेल लाइनों को अपग्रेड कर रहा है।

Next Post

दंत चिकित्सा विभाग में पदस्थ आठ बांडेड डॉक्टर्स में से 4 का तबादला

Sun Jun 11 , 2023
2 को माधव नगर भेजा, एक-एक कैंसर यूनिट और जिला चिकित्सालय की ओपीडी देखेंगे उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में 10 डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनमें से दो नियमित और बाकी 8 बांडेड डॉक्टर्स थे। दैनिक अग्निपथ ने अपने 25 अप्रैल के अंक में इतनी […]

Breaking News