उज्जैन: किशनपुरा में भीषण आग, किराएदार के लाखों का कैश और कॉस्मेटिक्स का सामान जलकर राख

परिवार सड़क पर

उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार की सुबह उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित किशनपुरा में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया। तड़के 5 बजे, वार्ड 39 में विजय बड़गोतिया के मकान की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई, जिसने किराएदार के परिवार के सपनों को राख कर दिया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में 2.5 लाख रुपये नकद और करीब 9 लाख रुपये का कॉस्मेटिक्स का सामान जलकर खाक हो गया, जिससे परिवार को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

नींद से जागने पर दिखी भयावह लपटें

घटना का समय अलसुबह 5 बजे का था। मकान की दूसरी मंजिल पर दीपक सौराष्ट्र अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। जब आग लगी, तो पूरा परिवार गहरी नींद में था। अचानक गर्मी और धुएं से उनकी नींद खुली। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग इतनी भीषण रूप ले चुकी थी कि काबू पाना मुश्किल था। किसी तरह दीपक अपनी पत्नी को लेकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

एक घंटे के बाद आग पर काबू

जैसे ही पड़ोसियों को आग लगने की खबर मिली, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। हालांकि, तब तक घर में रखा सारा सामान आग की लपटों में समा चुका था। गद्दे, दीवान, अलमारी और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से जल गए।

ई-रिक्शा से कॉस्मेटिक्स बेचकर चलता था घर

पार्षद जितेंद्र कुवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक सौराष्ट्र का व्यवसाय ई-रिक्शा में कॉस्मेटिक्स का सामान रखकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेचना था। उनका पूरा व्यापार और घर चलाने का आधार यही था। आग लगने वाली जगह पर घर का सारा कॉस्मेटिक्स का स्टॉक, जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये थी, रखा हुआ था। इसके साथ ही, व्यापार और घर के खर्च के लिए जमा किए गए 2.5 लाख रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गए। यह घटना दीपक और उनके परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी है, क्योंकि उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी और व्यापार का सामान खो दिया है।

सरकार से मदद की गुहार

पार्षद जितेंद्र कुवाल ने बताया कि दीपक सौराष्ट्र की आर्थिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं थी और वे जैसे-तैसे अपना गुजारा चला रहे थे। इस आग ने उन्हें पूरी तरह से बेघर और बेसहारा कर दिया है। पार्षद कुवाल ने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और मुख्यमंत्री के समक्ष इस घटना को उठाने और दीपक के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाने की बात कही है।

यह घटना जहां एक ओर आगजनी से होने वाले भारी नुकसान को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे छोटे व्यापारियों की मुश्किलों को भी सामने लाती है, जो अपनी पूरी पूंजी लगाकर जीवन यापन करते हैं। उम्मीद है कि प्रशासन इस पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आएगा।

Next Post

सांवरिया सेठ जाने से मना करने पर दोस्त की हत्या

Fri Jun 13 , 2025
आरोपी गिरफ्तार; गरोठ रोड पर ब्रिज के पास चाकू से हमला उज्जैन, अग्निपथ। शहर में पिछले दिनों सांवरिया सेठ जाने से मना करने पर दो युवकों ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस चर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। […]