उज्जैन, अग्निपथ। सायबर ठगी के मामले में हरियाणा की सिरसा पुलिस ने उज्जैन से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों गिरफ्तार कर हरियाणा ले गई है। आरोपियों ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए निवेश का लालच देकर करीब 11 लाख रुपए ठगे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पशु चिकित्सा विभाग में काम करने वाले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया। शुरुआत में पीडि़त से छोटे इन्वेस्टमेंट करवाए और आसान काम दिए। इससे कर्मचारी को भरोसा हो गया। इसके बाद आरोपियों ने अपना असली खेल शुरू किया और ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर कर्मचारी से बड़ी रकम निवेश करवाई।
इसी तरह करीब 11 लाख रुपए की ठगी की गई। सिरसा पुलिस ने अब तक इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों को इंदौर से पकड़ा है, जबकि तीन आरोपी अजय पिता छोटेलाल सूर्यवंशी (32) निवासी वल्लभनगर, संजय पिता महेश नामदेव (32) निवासी तिरुपति सेफरॉन कॉलोनी और दीपक पिता बाबूलाल (32) निवासी इंगोरिया को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए हरियाणा ले जाया गया है।
बैंक अकाउंट की खरीद फरोख्त करता था
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी सायबर ठगी के लिए बैंक अकाउंट की खरीद-फरोख्त भी करते थे और इन्हीं अकाउंट में ठगी की रकम का लेनदेन होता था। सिरसा पुलिस का कहना है कि गिरोह की कड़ी काफी लंबी है और आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल किसी तरह की रकम बरामद नहीं हुई है।
