100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण!
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन में त्रिवेणी तट पर कांवड़ यात्रियों के बीच पहुंचकर उन्हें सरकारी मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कांवड़ियों की हर संभव सहायता करेगी, चाहे वह आश्रय स्थल की व्यवस्था हो या यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आवश्यकता। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कांवड़ का पूजन किया और महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज के साथ कुछ दूर तक कांवड़ लेकर चले, जिससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम में तपन भौमिक, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज, भाजपा के ओम जैन सहित समर्पण यात्रा से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए।
कांवड़ यात्रियों को सरकार देगी पूरा समर्थन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में जहां से भी कांवड़ यात्री आएंगे और जहां तक उन्हें जाना होगा, उन सभी पड़ावों पर सरकार द्वारा पूरा प्रबंधन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की व्यवस्था, चाहे वह आश्रय स्थल हो या यात्रा के दौरान कोई भी आवश्यकता, सरकार कांवड़ यात्रियों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान से कांवड़ यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।
उज्जैन को मिली 100 करोड़ रुपये की विकास सौगातें
कांवड़ यात्रा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के लिए प्रस्थान किया, लेकिन शाम को उज्जैन लौटकर शहर को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित दो बड़े प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है:
- नानाखेड़ा में 52 करोड़ रुपये का 6 मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स: उज्जैन शहर का यह पहला 6 मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स नानाखेड़ा क्षेत्र में 37,250 वर्गफीट में फैला है। इसमें भूतल पर 2 दुकानें (2000 वर्गफीट) और 6 दुकानें (1500 से 1950 वर्गफीट), प्रथम तल पर 11 दुकानें (622 से 1650 वर्गफीट), 29 थ्री-बीएचके फ्लैट (1320 से 2350 वर्गफीट), 22 टू-बीएचके फ्लैट (825 वर्गफीट), 6 लिफ्ट और 80 कारों के लिए पार्किंग क्षेत्र के साथ 2 बेसमेंट बनाए गए हैं। यह कॉम्प्लेक्स शहर के व्यावसायिक परिदृश्य को नई गति देगा।
- 48 करोड़ रुपये की लागत से शिप्रा विहार व्यावसायिक परिसर: 22 एकड़ क्षेत्र में निर्मित शिप्रा विहार व्यावसायिक परिसर का भी लोकार्पण किया गया है। इस परिसर में 25 भूखंड (12000-40000 वर्गफीट), 65 भूखंड (800-1200 वर्गफीट), 60000 वर्गफीट का लैंडस्केपिंग क्षेत्र और फूड जोन के लिए 56 दुकानें उपलब्ध हैं। परिसर के चारों ओर 45, 30 और 24 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान के अनुसार सड़कें, अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, जलप्रदाय लाइनें, अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था, वाइड रोड नेटवर्क, डिवाइडर, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइटिंग का प्रावधान किया गया है। यह परिसर शहर के विकास को नया आयाम देगा।
लाड़ली बहनों को मिलेगी 1250 रुपये की किस्त, अगले माह 250 रुपये का रक्षाबंधन उपहार भी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को भी उज्जैन में ही रहेंगे। यहीं से वे प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपये की नियमित किस्त जमा करेंगे। इसके साथ ही, अगले माह बहनों को 250 रुपये का रक्षाबंधन उपहार भी मिलेगा, यानी सरकार अगले माह बहनों को कुल 1500 रुपये देगी। मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं। यह पहल प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।