उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के चरक अस्पताल में मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आज तक शुरू नहीं हो पाया है। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित यह केंद्र उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद बंद हो गया था। अब खबर आ रही है कि इसी बीच रेड क्रॉस सोसाइटी के एक पदाधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कलेक्टर ने करीब एक महीने पहले इसके जल्द शुरू होने की बात कही थी, लेकिन अज्ञात कारणों से इसका संचालन लगातार बाधित हो रहा है।
जन औषधि केंद्र बना था मरीजों के लिए वरदान
यह जन औषधि केंद्र पुराने उज्जैन शहर के लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक था। फ्रीगंज जाने के बजाय मरीज यहीं से सस्ती जेनेरिक दवाएं खरीद पा रहे थे। इससे आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों की कमाई पर भी असर पड़ रहा था। लेकिन यह केंद्र ज्यादा दिन नहीं चल पाया। शुरुआत में यहां काम कर रहे दो फार्मासिस्टों ने किसी कारणवश नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद केंद्र पर ताला लगाना पड़ा।
भर्ती के बाद भी नहीं खुला केंद्र
फार्मासिस्टों की कमी के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी ने फिर से भर्ती का विज्ञापन जारी किया और फार्मासिस्टों का चयन भी कर लिया गया। इसके बावजूद केंद्र अब तक बंद है। कलेक्टर रोशन सिंह ने हाल ही में चरक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दो दिन में केंद्र को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया था, लेकिन यह आदेश भी बेअसर रहा।
रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा
शहर में इस बात की चर्चा है कि रेड क्रॉस सोसाइटी के एक पदाधिकारी ने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। हालांकि ‘अग्निपथ’ इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है, लेकिन शहर के राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में यह खबर तेजी से फैल रही है कि पदाधिकारी ने अपना त्यागपत्र कलेक्टर को सौंप दिया है। इस घटनाक्रम ने जन औषधि केंद्र के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरटीआई के कारण तो इस्तीफा नहीं?
उज्जैन के चरक अस्पताल में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन को लेकर दो अलग-अलग आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन दाखिल किए गए हैं। इन आवेदनों में केंद्र के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी गई हैं।
फार्मासिस्टों की नियुक्ति और संचालन के नियमों पर RTI
एक आरटीआई 25 अप्रैल 2025 को लगाई गई थी, जिसका उद्देश्य जन औषधि केंद्र की स्थापना और संचालन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना है। इसमें निम्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है:
- जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा चरक अस्पताल में जन औषधि केंद्र के संचालन के लिए प्राप्त सभी सरकारी और विभागीय पत्रों की प्रतियां।
- जन औषधि केंद्र में फार्मासिस्टों की नियुक्ति और चयन प्रक्रिया से जुड़े सभी दस्तावेज़।
इस आवेदन की सूचना देने की अंतिम तिथि 25 मई थी, और यह सामान्य प्रशासन विभाग, कार्यालय कलेक्टर, उज्जैन से संबंधित है।
वित्तीय मदद और उसके उपयोग पर RTI
दूसरी आरटीआई कृष्णा यादव द्वारा 26 मार्च को दाखिल की गई थी। इस आवेदन में रेड क्रॉस सोसायटी को मिली वित्तीय मदद और उसके उपयोग की जानकारी मांगी गई है:
- आरईसी फाउंडेशन द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में रेड क्रॉस सोसायटी, उज्जैन को चरक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएसआर पॉलिसी के तहत दी गई वित्तीय सहायता की जानकारी।
- प्राप्त वित्तीय सहायता के उपयोग का विवरण।
- इस मद में की गई खरीदी से संबंधित सभी दस्तावेज।
इस आवेदन की सूचना देने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 थी, और यह भी कार्यालय कलेक्टर, उज्जैन से संबंधित है।
