उज्जैन पुलिस ने लोगों को दिया दिवाली का तोहफा, 284 लोगों को लौटाए उनके चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस ने दीपावली के एक दिन पहले गुरुवार को लोगों को दीपावली का तोहफा दे दिया। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने 284 लोगों के गुम और चोरी हुए मोबाइल उन्हें वापस लौटाए हैं। इन मोबाइल की कीमत तकरीबन 51 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया विगत 6 महीनों के अंतराल में शहर व जिले में गुम हुए आईफोन से लेकर कीपेड मोबाइल तक लोगों को लौटाए गए हैं। एसपी ने बताया गुम हुए फोन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोजने में मदद मिली है।

पुलिस थानों पर जो भी मोबाइल गुम या चोरी होते हैं उसके संबंध में पुलिस द्वारा आवेदन लिया जाता है। इस आवेदन को पुलिस थानों द्वारा साइबर सेेल को प्रेषित कर दिया जाता है। साइबर सेल तकनीकी आधार पर मोबाइल खोजने के प्रयास करती है। इसी प्रयास में साइबर सेल को सफलता मिली और 284 लोगों के फोन एसपी ने स्वयं उपस्थित होकर लोगों को लौटाए।

प्रॉपर्टी विवाद में चचेरे भाइयों के बीच चाकू निकले

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मिर्जा नईम बेग मार्ग पर रहने वाले एक परिवार के चचेरे भाइयों के बीच चाकू निकल गए। एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू अड़ाकर 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया मिर्जा नईम बेग मार्ग पर रहने वाले अल्तमश पिता अब्दुल खान का चचेरे भाइयों से संपत्ति के बंटवारें को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच गाली गलोज हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि चाकू निकल गए। अल्तमश पर उसके चचेरे भाई मोइज उस्मानी ने चाकू निकालकर अड़ा दिया और 5 लाख रुपए की मांग की।

अल्तमश ने कोतवाली पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मोइज के खिलाफ धारा 296, 308 (5), 351 सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी कार को टक्कर मारी, एक महिला की मौत, चार लोग घायल

Wed Oct 30 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बडनग़र रोड़ स्थित मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार रात हादसा हो गया। क्रॉसिंग पर ट्रेन के गुजरने का इंतजार करती हुई खड़ी एक कार को पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। […]

Breaking News