उज्जैन: महाकाल क्षेत्र की होटल में मैनेजर ने लगाई फांसी, रहस्यमयी मौत से सब हैरान!

उज्जैन, अग्निपथ: महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब होटल के मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह सामने आई। मैनेजर पिछले छह साल से इसी होटल में काम कर रहा था और वहीं रहता था। हालांकि, आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कमल पिता बाबूलाल सूर्यवंशी (मूल निवासी पिपलिया धूमा, झारडा) के रूप में हुई है। कमल महाकाल थाना क्षेत्र स्थित बेगम बाग कॉलोनी, नीलकंठ द्वार के सामने स्थित होटल शिव कृपा में मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

होटल मालिक ने उठाया पर्दा, एफएसएल टीम जांच में जुटी

मृतक
मृतक कमल सूर्यवंशी

होटल मालिक रवि गुप्ता ने बताया कि कमल करीब 6 साल से उनकी होटल में काम कर रहा था और वहीं रहता भी था। रवि गुप्ता के मुताबिक, कमल रोज़ सुबह 6 बजे उठ जाता था, लेकिन बुधवार को जब सुबह 7 बजे तक वह नहीं उठा, तो रवि खुद उसे जगाने के लिए दूसरे फ्लोर पर उसके कमरे में गए। काफी देर तक दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो एक कर्मचारी ने वेंटिलेशन से देखा और पाया कि कमल पंखे से फंदा बनाकर फांसी पर लटका हुआ था।

एफएसएल की टीम भी जांच के लिए आई

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी जांच के लिए आ गई। पुलिस की मौजूदगी में कमल को फंदे से उतारा गया और मौत की पुष्टि के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

“रोज़ बात होती थी, कभी लगा नहीं था ऐसा कर लेगा…”

मृतक के भाई रामेश्वर सूर्यवंशी (निवासी इंदिरा नगर) ने बताया कि उनकी कमल से रोज़ बात होती थी। घटना से दो दिन पहले भी उनकी बात हुई थी, और बीच में सिर्फ एक दिन बात नहीं हो पाई थी। रामेश्वर ने हैरानगी जताते हुए कहा कि जब उनकी बात हुई थी, तब ऐसा कुछ भी नहीं लगा कि कमल किसी बात से परेशान है। सबसे दुखद बात यह है कि इसी साल कमल की शादी भी होने वाली थी।

कमल की इस अचानक और रहस्यमयी मौत ने पूरे परिवार और जानने वालों को सदमे में डाल दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर किस वजह से कमल ने इतना बड़ा कदम उठाया।

Next Post

मुख्यमंत्री ने संघर्ष कर जो पहचान बनाई वह विक्रम विश्वविद्यालय की ही देन-कलावती

Thu Jun 19 , 2025
करियर मार्गदर्शन शिविर में प्राचार्य समागम एवं कुलगुरू संवाद का उद्घाटन समारोह आयोजित उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के बेटे के रूप मे संघर्ष करके जो पहचान बनाई है वह इस विक्रम विश्वविद्यालय की ही देन हैं । इसी तरह यहां अध्ययनरत अन्य सभी विद्यार्थी भी इस […]

Breaking News