उज्जैन में कोरोना से लडऩे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

चरक अस्पताल में 30, माधव नगर अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में भी कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। हालांकि भोपाल से इसके आदेश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन इसके पहले ही उज्जैन का स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। चरक और माधव नगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिये गये हैं। हालांकि आदेश नहीं आने के कारण फिलहाल आरटीपीसीआर टेस्ट आरडी गार्ड मेडिकल कॉलेज में ही होंगे।

इंदौर में दो कोरोना मरीज मिलने और इनमें से एक उज्जैन का होने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। भोपाल सहित जबलपुर ग्वालियर में भी कोरोना से लडऩे के लिये तैयारी की जाने लगी है। ऐसे में उज्जैन में भी तैयारियों की रूपरेखा बनाई जाने लगी है। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि चरक अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है।

आपात स्थिति में यहां पर भी मरीज को भर्ती कर उनको इलाज शुरू कर दिया जायेगा। आक्सीजन सहित सभी प्रकार के उपकरणों की व्यवस्था यहां पर कर दी गई है। इसी तरह माधव नगर अस्पताल में भी नीचे के ग्राउंड फ्लोर पर ही एचडीयू वार्ड के 10 पलंगों को कोरोना मरीजों के लिये तैयार कर दिया गया है।

रोगी कल्याण समिति सदस्य अभय विश्वकर्मा ने बताया कि इस वार्ड का फ्यूमिगेशन किया जायेगा। इसके बाद मरीजों यदि आते हैं तो उनकी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

आरटीपीसीआर टेस्ट फिलहाल आरडी गार्डी मेंं

कोरोना मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिये पूर्व से निर्धारित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा। हालांकि माधव नगर अस्पताल में भी एक नई मशीन को विगत कोरोना काल में लाकर टेस्ट शुरू कर दिये गये थे। लेकिन यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो फिर से इस मशीन को ठीक करवा लिया जायेगा। मरीजों के स्वाब के नमूने लेने की व्यवस्था भी मरीजों की संख्या पर निर्भर करेगी।

दोनों अस्पताल में प्रोटोकाल शुरू

माधव नगर और चरक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों के लिये कोरोना प्रोटोकाल शुरू कर दिया गया है। मरीज और उनके परिजनों को मास्क प्रदान कर दिये गये हैं। बिना मास्क के किसी को भी आईसीयू वार्ड में जाने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि भोपाल से किसी भी तरह की एडवाइजरी कोरोना को लेकर जारी नहीं की गई है। दोनों की अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं।

Next Post

महाकाल को मिले 6 लाख के चांदी के मुकुट

Sun May 25 , 2025
पुणे और भुवनेश्वर के भक्तों ने किया दान, 5380 ग्राम चांदी से बने दो मुकुट उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को दो भक्तों ने चांदी के मुकुट दान में दिए। पुणे से आए भक्त अभिजीत उत्तम कालडोके ने 3644 ग्राम चांदी का मुकुट अर्पित किया। इसकी कीमत लगभग […]

Breaking News