उज्जैन में ‘गांधी शिल्प बाज़ार’ का आगाज

देश भर के हस्तशिल्पियों के हुनर से सजेगा अभिनंदन परिसर

उज्जैन,अग्निपथ। हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन के अभिनंदन परिसर, देवास रोड पर भव्य ‘गांधी शिल्प बाज़ार’ का शुभारंभ हुआ। विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा आयोजित इस बाज़ार में देश के विभिन्न राज्यों के चुनिंदा शिल्पकारों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है। उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिल्पकारों का उत्साहवर्धन किया।

24 जनवरी तक लगेगा बाज़ार, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक प्रवेश

नगर निगम सभापति कलावती यादव सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बाज़ार का विधिवत उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 24 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। उद्घाटन अवसर पर प्रिंस कुमार (हस्तशिल्प सेवा केन्द्र इंदौर), किशन सिंह भटोल (पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक), दिलीप मरमट, संजीव शर्मा और सुमेर सिंह सोलंकी सहित मेला प्रभारी अवतार सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एक ही छत के नीचे दिखेगी भारत की विविध कलाएं

गांधी शिल्प बाज़ार में संपूर्ण भारत के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की सीधी बिक्री की जा रही है। यहाँ विश्वप्रसिद्ध भदोही के कारपेट, भागलपुर की सिल्क साड़ियाँ, हैदराबाद की कलमकारी और पंजाब की फुलकारी जैसे उत्पादों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। इसके अलावा दिल्ली की ज्वेलरी, भोपाल की जरी-जरदोज़ी, ग्वालियर का स्टोन क्राफ्ट, चंदेरी की साड़ियाँ, जयपुर का लेदर वर्क और बुधनी के लकड़ी के खिलौने विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। स्थानीय उज्जैन की प्रसिद्ध बटिक प्रिंट के स्टॉल भी यहाँ सजाए गए हैं।

शिल्पकारों के आर्थिक स्वावलंबन का प्रयास

अतिथियों ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हस्तशिल्पियों को बिचौलियों के बिना सीधे ग्राहकों से जुड़ने का मंच मिलता है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाज़ार पहुंचकर इन शिल्पकारों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और ग्रामीण कला को संरक्षण प्रदान करने में सहभागी बनें।

Next Post

हाइवे पर काल बनी रफ्तार: नागदा में ईको और बाइक की भिड़ंत; रतलाम के 19 वर्षीय शुभम की मौत

Sun Jan 18 , 2026
स्टेट हाईवे पर भीषण भिड़ंत: युवक की मौत, तीन गंभीर घायल नागदा,अग्निपथ। स्टेट हाईवे नंबर 17 पर स्थित ग्राम हताई पालकी के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको कार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की उपचार के दौरान मौत […]
मौत

Breaking News