कलेक्टर, एसपी शामिल, जेल के बाहर हुआ पूजन, कैदियों ने किए दर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। भैरव अष्टमी के अवसर पर गुरुवार को उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में भगवान काल भैरव की सवारी धूमधाम से निकाली गई। पूजन-अर्चन के बाद शाम 4 बजे मंदिर से सवारी हुई। पुलिस के सशस्त्र जवानों ने गाडॅ ऑफ ऑनर देकर भगवान महाकाल के कोतवाल भैरवनाथ को नगर भ्रमण के लिए पालकी से रवाना किया। पूजन में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा प्रमुख रूप से शामिल हुए।
पालकी में भैरवनाथ के स्वरूप चांदी की प्रतिमा विराजित थी। सवारी निकलने से पहले सिंधिया स्टेट की परंपरागत का निर्वहन करते हुए उनके प्रतिनिधि के रूप में महाकाल मंदिर के पुजारी संजय गुरु काल भैरव मंदिर पहुंचे और भैरवनाथ को लाल पगड़ी धारण कराई। सवारी में पुलिस के सशस्त्र जवान, पुलिस का बैंड, विशेष रूप से महाकाल मंदिर का नया बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्गी सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
सवारी मंदिर से शुरू होकर केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के मुख्य द्वार पर पहुंची जहां काल भैरव का जेल की परंपरा अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। जेल अधीक्षक ने पालकी का पूजन किया तो कैदियों ने जाली के दरवाजे से दर्शन किए। इसके बाद सवारी सिद्धवट पहुंची, जहां पूजा-अर्चना व आरती के बाद सवारी पुन: रात्रि में काल भैरव मंदिर लौटी।
