उज्जैन में पारिवारिक कलह से जानलेवा कदम: पत्नी के मायके जाने से परेशान व्यक्ति ने लगाई फांसी!

उज्जैन, अग्निपथ। पनवासा थाना क्षेत्र के विधायक नगर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई। 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले हुए विवाद के बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। मायके में पत्नी अपने पति को बच्चों से मिलने नहीं दे रही थी, जिससे परेशान होकर उसने यह जानलेवा कदम उठाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मिस्त्री का काम करता था मृतक मनोहर

पुलिस ने बताया कि विधायक नगर निवासी 50 वर्षीय मनोहर पिता शिवनारायण जूनवाल मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे उसने पनवासा स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई सूरज जूनवाल ने बताया कि मनोहर का अपनी पत्नी गीता से करीब 8 दिनों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते गीता अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर उज्जैन में पुष्पा मिशन हॉस्पिटल के पास स्थित अपने मायके चली गई थी।

बच्चों से मिलने न देने पर था परेशान

मनोहर को उसकी पत्नी गीता और उसके घरवाले बच्चों से मिलने नहीं दे रहे थे, इसी वजह से वह काफी परेशान था। मंगलवार को जब घर पर कोई नहीं था, तब मनोहर ने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। रात करीब 9:30 बजे भाई सूरज ने उसे लटका हुआ देखा और फिर तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यह घटना पारिवारिक संबंधों में बढ़ते तनाव और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की ओर इशारा करती है। ऐसी परिस्थितियों में संवाद और परामर्श का सहारा लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इंदौर रोड पर दो कारों की टक्कर, चालकों के बीच विवाद के बाद मामला दर्ज!

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंदौर रोड पर मेघदूत ढाबे के सामने दो कारें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, चालकों को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन दोनों कार चालकों के बीच मौके पर ही जमकर विवाद हो गया।

पुलिस ने बताया कि सतीश पिता ओमप्रकाश पाटीदार (30 वर्ष), निवासी ग्राम सुंदरसी शाजापुर, हाल मुकाम बाफना पार्क आगर रोड, अपनी कार क्रमांक MP 13 ZP 2220 से इंदौर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान संदीप पिता मानसिंह आंजना भी अपनी कार क्रमांक MP 13 GB 3783 लेकर इंदौर की ही तरफ जा रहा था। मेघदूत होटल के सामने दोनों की कारें आपस में टकरा गईं। वाहन टकराने पर दोनों कार के चालकों के बीच आपस में विवाद हुआ। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

श्रावण मास : महाकाल दर्शन के लिए व्यापक ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान!

Wed Jul 9 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। 11 जुलाई 2025 से श्रावण मास शुरू हो रहा है। यह महीना धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और विशेषकर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा एक व्यापक, व्यवस्थित और तकनीकी रूप से मजबूत ट्रैफिक […]
sawari ट्रैफिक plan

Breaking News