उज्जैन में रेलवे के बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान का भूमिपूजन किया सीएम ने

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया के साथ आगर रोड स्थित इंदिरा नगर के समीप रेलवे की भूमि पर बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन-समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार सडक़ों के विकास के साथ-साथ रेल्वे का भी विकास और विस्तार कर रही है। सरकार के द्वारा रेल्वे के विकास में केन्द्र सरकार के द्वारा 13 हजार 672 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर भूमि पूजन किया है, यहां से आगर जाने वाली नेरोगैज रेल्वे लाईन हुआ करती थी। बहुत दिनों से रेल्वे की इस भूमि का पर सदुपयोग होकर यहां बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान जल्द आकार लेगा। शहर के विकास में एक और नया आयाम जुड गया है, जो शहरवासियों के लिए अनुपम भेंट होगी। सरकार के द्वारा जनता से प्राप्त टेक्स राशि से विकास किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण केन्द्र से रेल्वे के अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ायेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से कार्य योजना तैयार की जाकर विकास के कार्य किए जायेंगे। उज्जैन शहर की हवाई पट्टी का उन्नयन होगा और शहर से दूसरे शहरों के लिए सडक़ और हवाई यात्रा में सुगमता होगी।

इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान 175 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण का कार्य भी शीघ्र होगा।

श्री फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन शहर के रेल्वे स्टेशन को अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित करने के लिए भारत सरकार ने लगभग 850 रुपये मंजूर किए हैं और प्रथम चरण में रेल्वे स्टेशन का उन्नयन करने के लिए 468 करोड़ रुपये से कार्य शुरु होगा। सांसद श्री फिरोजिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उज्जैन से झालावाड़ा रेल्वे ट्रेक का निर्माण कराने का भी प्रयास करें। नए प्रशिक्षण संस्थान की सबको शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेल्वे के निर्माण से पूर्व पश्मि रेल्वे में उदयपुर में एक क्षेत्रीय प्रशिक्षण स्कूल था। नए झोन के निर्माण के उपरान्त उदयपुर स्टेशन, उत्तर-पश्चिम रेल्वे के क्षेत्राधिकार में शामिल किया गया। इसके कारण क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर उत्तर पश्चिम रेल्वे के अंतर्गत आता है।

पश्चिम रेल्वे के विभिन्न मंडलों के संरक्षा एवं तकनीकी श्रेणी के कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों के नियमानुसार प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पश्चिम रेल्वे के लिए पृथक प्रशिक्षण केन्द्र की आवश्यकता थी। इसलिए उज्जैन में एक बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया जाएगा।

इस भवन का निर्माण एरिया 13 हजार 739 वर्ग मीटर होगा। इसमें भवन, महिला एवं पुरुष छात्रावास, स्मार्ट क्लासरुम, मॉडल रुम, कम्प्यूटर रुम, किचन/डायानिंग हॉल, मनोरंजन की सुविधा, डिस्पेंसरी, एम्फीथियेटर, लायब्रेरी, क्रांफ्रेस रुम, कन्वेनियंस शॉप आदि का निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मण्डल रेल प्रबंधक ने स्वागत भाषण दिया और उक्त प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों का स्वागत अभिनन्नदन किया। इसके पूर्व अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

Next Post

चाइना डोर ने ली मासूम की जान बुजुर्ग का जीवन खतरे में पड़ा

Sun Jan 14 , 2024
धार, अग्निपथ। कहने को तो प्रशासन अपनी वाई-फाई लूटने में हमेशा ही आगे रहता है मगर चाइना डोर पर कार्रवाई करने में सबसे पीछे रहा है जब हादसे होते हैं तो जिम्मेदार अफसर एसी के कमरों बाहर निकाल कर कार्रवाई करते हैं व एसी के रूम में बैठे-बैठे आदेश निकाल […]
मौत

Breaking News