उज्जैन में लव जेहाद: ऋषभ बन कर इरशाद करता रहा दुष्कर्म, पोल खुली तो एसिड फैंकने की धमकी दी

एक बच्चे का पिता है आरोपी, वीडी मार्केट में करता है दलाली

उज्जैन,अग्निपथ। वीडी मार्केट का दलाल एक बच्ची का पिता होने के बावजूद हिंदू बन शादी का झांसा देकर एक साल से ढांचा भवन की युवती से दुष्कर्म कर रहा था। राज खुलने पर उसने पीडि़ता को एसिड फैंकने की धमकी दे दी। मंगलवार को मामला सामने आने पर महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म और लव जेहाद का केस दर्ज किया है।

ढांचा भवन निवासी युवती वीडी क्लॉथ मार्केट में साड़ी की दुकान पर काम करती है। यहां कपड़ों के दलाल बेगमबाग निवासी इरशाद उर्फ शौकत खान ने करीब एक साल पहले ऋषभ बन शादी का झांसा देकर उसे फांसा। भरोसे में लेकर वह युवती से दुष्कर्म करता रहा। शादी की बात टालने पर दो दिन पहले उसे सहेली ने इरशाद की सच्चाई बताई। सच सामने आने पर विरोध किया तो इरशाद तेजाब से चेहरा बिगाडऩे की धमकी देने लगा। नहीं मानने पर मंगलवार को उसे मारने मार्केट पहुंच गया।

पता चलने पर युवती के भाई ने बजरंग दल जिला सह संयोजक पिंटू कौशल को घटना बताई तो वह महेंद्र यादव व अन्य साथी युवती को लेकर थाने पहुंच गए। गंभीर मामला होने पर एएसआई रेणुका मिश्रा ने अधिकारियों को जानकारी देने के बाद युवती की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कोर्ट में 164 के बयान के बाद लव जिहाद की धारा जोड़ी जायेगी।

10 साल से विवाहित

युवती ने बताया वह प्रतिदिन वीडी मार्केट काम पर जाती है। ईरशाद कपड़ों की दलाली के लिए आता है। यहा ईरशाद ने उसे ऋषभ के रूप में परिचय दिया। दोस्ती के बाद शादी का वादा कर दुष्कर्म करता रहा। सच पता चलने के बाद उसकी आईडी भी मिली, जिसमें ईरशाद होने की पुष्टि हो गई। उसका 10 साल पहले निकाह हो चुका है। उसका एक बच्चा भी है।

Next Post

70 प्रोफेसर ने 200 विद्यार्थियों को बताई भविष्य की राह

Tue Aug 24 , 2021
विक्रम विवि में कॅरियर काउंसलिंग शिविर का शुभारंभ उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव और कॅरियर काउंसलिंग शिविर की शुरुआत की गई। पहले दिन 70 से ज्यादा प्राध्यापकों ने 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। 26 अगस्त तक विश्वविद्यालय परिसर में यह […]

Breaking News