उज्जैन में श्रावण महोत्सव: महाकाल लोक में डेढ़ महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

उज्जैन में श्रावण महोत्सव

अधिकारियों की छुट्टियां रद्द!

उज्जैन, अग्निपथ। 11 जुलाई 2025 से उज्जैन में श्रावण महोत्सव के तहत महाकाल मंदिर प्रबंध समिति पहली बार डेढ़ महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। यह आयोजन 13 जुलाई से 18 अगस्त तक महाकाल लोक स्थित सप्त ऋषि प्रतिमा के पास होगा। शनिवार और सोमवार को छोड़कर सभी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

श्रावण मास में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। इस दौरान उन्हें महाकाल लोक में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि श्रावण मास और भाद्रपद के दो हफ्ते तक लगातार प्रस्तुतियां होंगी। इसमें देशभर के अपनी-अपनी विधाओं में पारंगत कलाकार प्रस्तुति देंगे। सप्त ऋषि प्रतिमाओं के पास मंच बनकर तैयार हो चुका है और अब 13 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी।

शनिवार और सोमवार को छोड़कर होंगी प्रस्तुतियां: 11 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है। प्रतिवर्ष अनुसार प्रत्येक शनिवार को महाकाल मंदिर समिति और त्रिवेणी संग्रहालय में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। जबकि सप्त ऋषि प्रतिमाओं के पास शनिवार और सोमवार छोड़कर कार्यक्रम होंगे, जिसमें उज्जैन सहित देश के नामी कलाकार हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू होगा, जो करीब एक घंटे चलेगा। इस दौरान तीन प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।

श्रावण-भाद्रपद में उज्जैन जिला अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल

श्रावण और भाद्रपद माह में महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और मंदिर से निकलने वाली सवारी की व्यवस्थाओं को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। यह रोक 11 जुलाई से 20 अगस्त तक रहेगी। कलेक्टर ने पूर्व से स्वीकृत सभी प्रकार के अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं।

उज्जैन में श्रावण महोत्सव महाकालेश्वर की सवारी के लिए

कलेक्टर ने बताया कि श्रावण एवं भाद्रपद माह के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में आवश्यक व्यवस्थाएं करने और भगवान श्री महाकालेश्वर की निकलने वाली सवारी के दौरान सुचारु रूप से व्यवस्थाओं के संचालन के लिए समस्त जिला अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों के अवकाश निरस्त किए हैं।

यह आदेश 11 जुलाई से 20 अगस्त और पूर्व में स्वीकृत समस्त प्रकार के अवकाश पर लागू होगा। कलेक्टर ने बताया कि शनिवार और रविवार एवं अन्य सरकारी अवकाश के दिनों में भी सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर रहने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अत्यंत विशेष परिस्थितियों में ही किसी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

यह निर्णय श्रावण मास के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है, ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें। क्या आप महाकाल लोक के इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने की योजना बना रहे हैं?

Next Post

श्रावण माह के लिए विशेष ट्रेन शुरू: भोपाल-उज्जैन के बीच 10 से चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन!

Wed Jul 9 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने भोपाल-उज्जैन के बीच एक विशेष ट्रेन 10 जुलाई से शुरू कर दी है। यह पहल उन लाखों भक्तों के लिए एक बड़ी राहत है जो इस पवित्र महीने में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए […]
भोपाल-उज्जैन के बीच 10 से चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Breaking News