उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 9 से 

उज्जैन में स्काई डाइविंग

10  हजार फीट ऊंचाई से लगाएंगे छलांग, 3 महीने चलेगी एक्टिविटी

उज्जैन, अग्निपथ। 9 नवंबर से उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू हो रहा है। पहली बार यह लगातार 3 महीने चलेगा। 10 हजार फीट की ऊंचाई से लोग छलांग लगा सकेंगे। एमपी में लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल हो रहा है। पिछले 3 फेस्टिवल भी भोपाल-खजुराहो के अलावा उज्जैन में हो चुके हैं। अब चौथा फेस्टिवल भी वहीं पर होगा। मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया  प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह स्काई डाइविंग फेस्टिवल हो रहा है। यह उज्जैन में अगले साल 9 फरवरी तक चलेगा।

एयर स्पेश खाली, मौसम भी बेहतर

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया, स्काई डाइविंग फेस्टिवल के तीन संस्करण की सफलता व एडवेंचर गतिविधि के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस साल उज्जैन में चौथा संस्करण (तीन माह के लिए) आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स असमान में उडऩे के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। उज्जैन में पिछले साल करीब साढ़े ५ करोड़ पर्यटक पहुंचे थे। इसलिए उज्जैन का चयन किया गया है। इसके अलावा यहां एयर स्पेस खाली है। मौसम भी बेहतर रहता है।

ऑनलाइन बुकिंग शुरू, अब तक 100 ने कराई

स्काई डाइविंग करने का समय सुबह ८ से शाम ५ बजे तक रहेगा। इसके लिए अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है। 100 से ज्यादा ने बुकिंग कराई है। बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।

उज्जैन में स्काई डाइविंग 1000 प्रतिभागियों की उम्मीद

उज्जैन में स्काई डाइविंग इस संस्करण में आयोजक संस्था स्काय हाई इंडिया द्वारा स्पेशल स्काई-डाइविंग एयरक्राफ्ट न्यू क्रेस्ना१८२पी खरीदा गया है। जिसकी क्षमता कुल ६ सदस्यों की है। जिसमें एक बार में 2 प्रतिभागी, 2 एक्सपर्ट के साथ स्काई डाइविंग कर सकेंगे। प्रमुख सचिव शुक्ला के मुताबिक, इन तीन माह में 1000 से अधिक प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है।

आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राइड

स्काई डाईविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है। संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काई डाइवर के सहयोग से स्काई डाइविंग कराई जाएगी।

Next Post

अर्जुन के बाण : गंभीर इंटकवेल के जर्जर हो चुके हैं 32 साल पुराने पंप

Wed Nov 6 , 2024
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे चलिये आज अर्जुन के बाण के साथ नगर निगम सीमा से बाहर ले चलता हूँ, आपको थोड़ मन भी बहल जायेगा और कुछ जानकारी भी आपसे साझा हो जायेगी। उज्जैन से लगभग 16 किलोमीटर दूर अम्बोदिया नामक गाँव है जहाँ बिल्केश्वर महादेव विराजते हैं, […]
अर्जुन के बाण

Breaking News