बढ़ती ठंड को लेकर स्कूलों के टाइम में बदलाव, कोल्ड वेव के कारण दिन में भी कडक़ड़ाती ठंड पडऩे की आशंका
उज्जैन, अग्निपथ। पिछले रविवार सोमवार की दरमियानी रात का आलम यह रहा कि बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान पहली बार घटकर 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसको देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने भी मंगलवार को स्कूलों का टाइम परिवर्तित करते हुए सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ही लगाने के आदेश जारी किये हैं।
उज्जैन कलेक्टर रोशनसिंह ने बढ़ती ठंड और तेज शीतलहर के कारण कई जिलों में सुबह की पाली में लगने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में नए टाइम-टेबल को लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं. वहीं, मंगलवार की शाम कलेक्टर ने भी जिले में स्कूल का टाइम बदले जाने का आदेश जारी किया है और तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।
9 बजे से संचालित होंगे स्कूल
उज्जैन कलेक्टर रोशनसिंह ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बढ़ती ठंड के कारण स्कूल के टाइम में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित किए जाएंगे। इससे स्कूली बच्चों और पालकों को राहत मिली है।
11 बड़े शहर जहां बदले स्कूल के टाइम
ठंड और शीतलहर को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूल के टाइम में बदलाव किया गया है. जिसमें भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, सागर, शहडोल, रीवा, देवास, खंडवा,बुरहानपुर और उज्जैन जैसे 10 बड़े शहरों के नाम भी शामिल हैं। वहीं, कडक़ड़ाती ठंड के बावजूद भी कई जिलों में स्कूल के टाइम में बदलाव नहीं हुआ है। जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। अभिवावक जल्द से जल्द स्कूल की टाइमिंग में बदलाव की मांग कर रहें हैं।
