उज्जैन में 4 फ्रूट गोदाम में लगी भीषण आग

fire आग

दूर से नजर आईं लपटें, फ्रूट बास्केट जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। मिर्ची नाला स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास नगर निगम की बिल्डिंग में संचालित हो रहे कोल्ड स्टोरेज में शनिवार शाम करीब 6.50 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग लगने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए, लेकिन विकरालता के कारण वे सहायता नहीं कर सके।

आग से गोदाम में रखे फल और उन्हें रखने के लिए उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक की टोकरियां (फ्रूट बास्केट) पूरी तरह जलकर राख हो गईं। नगर निगम के कॉम्प्लेक्स में चार दुकानों में फलों को पकाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बना रखे हैं। इसी के एसी में आग लग गई और फिर चारों दुकानों तक फैल गई।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिर्ची नाले स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों और एयर कंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। दमकल की दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पार्षद प्रकाश शर्मा ने बताया कि यहां फल-फ्रूट के व्यापारी हैं। इन्होंने अपने गोदामों में एसी लगा रखे थे। गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां पर व्यापारी निजाम अंसारी सहित अन्य लोगों के गोदाम है।

Next Post

कोयला फाटक से गोपाल मंदिर चौड़ीकरण में आयेंगे 354 मकान-दुकान और 14 धार्मिक स्थल

Sat May 31 , 2025
लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने बेरिकेड्स लगवाये, मार्ग डायवर्ट होर्डिंग्स, प्रतिदिन कार्य का ब्यौरा देने को कहा उज्जैन, अग्निपथ। कोयलाफाटक से गोपाल मंदिर मार्ग चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। स्थानीय रहवासियों द्वारा फिलहाल अपने हाथों से नगरनिगम द्वारा लगाये गये लाल रंग के चिंह्न तक तोडफ़ोड़ की जा रही […]

Breaking News