पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उज्जैन, अग्निपथ। भगवान जगन्नाथ के गुंडिचा मंदिर में सात दिनों के विश्राम के बाद, 5 जुलाई को शाम 4 बजे उज्जैन में भव्य वापसी रथ यात्रा निकाली जाएगी। विक्रमदित्य शोध संस्थान और फेडरल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण और समरसता का संदेश देगी।
वापसी रथ यात्रा का मार्ग और तैयारियां
इस्कॉन-उज्जैन की वापसी रथ यात्रा कालिदास अकादमी से प्रारंभ होगी और अपना स्वीट, देवास रोड, महाश्वेता रोड (स्पोर्ट्स अरीना) के सामने से होते हुए बिरला चौराहा से इस्कॉन मंदिर पहुँचेगी। इस भव्य यात्रा में ताशा पार्टी, डीजे, कीर्तन मंडली, नृत्य मंडली, रथ, जनरेटर, प्रसाद वाहन, पानी टैंकर, एम्बुलेंस, सफाई पार्टी सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। सभी श्रद्धालुओं और नगरवासियों को इस दिव्य और ऐतिहासिक वापसी रथ यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।
गुंडिचा मंदिर में चल रहे विशेष कार्यक्रम
इस्कॉन उज्जैन के कम्युनिकेशन डायरेक्टर राघव पंडित दास ने बताया कि कालिदास अकादमी परिसर में भव्य गुंडिचा मंदिर की स्थापना की गई है, जहाँ प्रतिदिन आरती, कथा, कीर्तन, प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हो रही हैं।
- 3 जुलाई (गुरुवार) को: अर्चना आप्टे तिवारी, आकार सांस्कृतिक संस्थान संचालन पं. हरिहरेश्वरजी, शिवोम् नृत्य संस्थान संचालन मानषी उपाध्याय, जगाई-माधाई उद्धार संचालन एच.जी. जयेश प्रभु (नामहट्टा) द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।
- 4 जुलाई (शुक्रवार) को: डॉ. रोहित चावरा, श्लोक पाठ व फैंसी ड्रेस (बी.वी. संडे स्कूल), 3 समूह नृत्य व 2 एकल नृत्य (बी.वी. संडे स्कूल और गौरांग कुटीर), आर्या शर्मा (एकल), और भगवान जगन्नाथ का प्राकट्य (संडे स्कूल) द्वारा प्रस्तुतियाँ होंगी।
यहाँ इंद्रद्युम्न महाराज का उज्जैन से संबंध और जगन्नाथ भगवान का प्राकट्य, भगवान जगन्नाथ की समरसता का संदेश देती हुई चित्र प्रदर्शनी के दर्शन भी होंगे। इस्कॉन द्वारा समूचे संसार में रथ यात्रा का प्रवर्तन दर्शाती हुई प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी। भागवत कथा का वाचन 3 जुलाई को पूज्य शीर्ष कृष्ण प्रभु शाम 7:30 से 8:30 तक करेंगे, और 4 जुलाई को कथा व्यास भक्ति बृहद भागवत स्वामीजी महाराज होंगे। प्रतिदिन शाम 8 बजे भंडारे के साथ यहाँ पूजा हेतु स्टॉल, ग्रंथ वितरण स्टॉल, भक्ति वृक्ष, नाम हट और अन्य आकर्षण भी हैं।
अन्य शहरों में भी रथ यात्राएं
इस्कॉन उज्जैन द्वारा 3 जुलाई को डिंडोरी, मनासा, आष्टा और बड़वानी में, 4 जुलाई को टीकमगढ़, राजेंद्रग्राम और वरसिवनी (बालाघाट) में, 5 जुलाई को उज्जैन में वापसी रथ यात्रा के साथ अनुपपुर और नीमच में रथ यात्रा, 6 जुलाई को बदनावर में और 8 जुलाई को आगर और तराना में रथ यात्राएं निकाली जाएँगी।