उमस से लोग परेशान, 17 अगस्त तक 17.37 इंच हुई
उज्जैन, अग्निपथ। इस बार उज्जैन शहर में बारिश के कम होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं पेयजल की स्थिति भी गंभीर हो गई है। इस बार शहर में 6 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन और बारिश का दौर बताया है, लेकिन इसके भी तेज होने के संकेत नहीं दिये हैं।
सोमवार की शाम को एक और बादल फिर बरस पड़े। मध्यम बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भरा गया था। इसके बाद बूंदाबांदी का दौर चलता रहा, जोकि बाद में बंद हो गया। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। अगले दो से तीन दिन तक इसका असर भी देखने को मिल सकता है।
इसलिए अगले 3 दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि इस सिस्टम के पीछे एक और स्ट्रांग सिस्टम आ रहा है, जिससे शहर में तेज बारिश की संभावना हो सकती है। हालांकि 17 अगस्त तक 23.38 इंच बारिश हो जाना चाहिये थी, लेकिन अभी तक 17.37 इंच बारिश हो हो पाई है।
हालांकि उज्जैन में साल 2006 में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बना था। इस साल अगस्त महीने में करीब 35 इंच बारिश हुई थी। इसी साल 24 घंटे में सर्वाधिक 12 इंच बारिश का रिकॉर्ड 10 अगस्त को बना था। उज्जैन में अगस्त की औसत बारिश 10 इंच है। 10 से 11 दिन यहां बारिश होती है। साल 2023 में साढ़े 3 इंच कम बारिश हुई थी।
उमस से लोगों की हालत खराब
बारिश नहीं होने और दिन में सूर्य देव के दर्शन होने के कारण उमस और पसीने से लोग परेशान हो रहे हैं। दिन का तापमान भी 30 डिग्री को पार कर गया है। सोमवार को दिन का पारा 33.5 डिग्री से कम होकर 32.8 डिग्री पर आ गया था। वहीं रात का तापमान आधा डिग्री की वृद्धि लेकर 25.5 डिग्री पर पहुंच गया था।
