उज्जैन में 8 सितंबर से फिर रोज मिलेगा नल से पानी

उज्जैन, (प्रबोध पांडेय) अग्निपथ। शहर में करीब 6 माह बाद दोबारा रोज नलों से पानी आने की तैयारी हो गई है। इंद्रदेव की मेहरबानी से पिछले दिनों ही लगातार जोरदार बरिश से शहर का मुख्य पेयजल स्रोत पूरी तरह लबालब होने से अब नगर निगम ने 8 सितंबर से रोज जलप्रदाय करने का फैसला कर लिया है।

शनिवार को महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, निगम की जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने निगम आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके पहले निगम पदाधिकारी और अधिकारीगण गंभीर‌ डैम स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर अच्छी बारिश व पर्याप्त जल संग्रहण के लिए आभार जताया।

कब से एक दिन छोड़कर आ रहा था पानी

गर्मी के दोनों में गंभीर बांध का जलस्तर काफी कम हो जाने के चलते नगर निगम में 15 अप्रैल से शहर को दो हिस्सों में बताकर अलग-अलग दिन एक दिन छोड़कर जलप्रदाय करना शुरू किया था। जिसके तहत एक दिन उज्जैन के उत्तर क्षेत्र में जल सप्लाई हो रहा था। तब 2250 एमसीएफटी क्षमता वाले बांध में 790 एमसीएफटी पानी ही बचा था। जो शहर में सिर्फ 70 बार जलप्रदाय के लिए ही काफी था।

मानसून में भी दिखाई बेरुखी

मानसून के मौसम में अगस्त तक पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण बांध में भी जलस्तर नहीं बढ़ सका था। इसके बाद जल कार्य समिति प्रभारी ने कलेक्टर से नर्मदा लिक योजना से पानी लाने की मांग की थी।

16 अगस्त से आया नर्मदा का पानी

इसके बाद 16 अगस्त से नर्मदा लिंक योजना से शहर में रोज 5 एमसीएफटी पानी आने लगा। इससे जलप्रदाय की स्थिति और ज्यादा गंभीर होने की समस्या पर रोक लगी।

28 अगस्त को बारिश ने की मेहरबानी

इसके बाद शहर में अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून ने मेहरबानी की और शहर के अलावा गंभीर कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते 28 अगस्त को गंभीर बांध का जल स्तर एक ही दिन में दोगुना बढ़कर 750 mcft के करीब पहुंच गया।

यशवंत सागर का गेट खुला

फिर 30 अगस्त को इंदौर में हुई अच्छी बारिश के बाद वहां का यशवंत सागर बांध का एक गेट खोला गया जिसकी वजह से गंभीर बांध में पानी आया और 30 अगस्त को ही जलस्तर 1410 एमसीएफटी हो गया।

एक ही रात में लबालब हो गया

30 अगस्त की रात 8 बजे लिए गए इस जलस्तर के बाद 31 अगस्त को सुबह 7 बजे जब गंभीरबांध का जल स्तर 2100 पार पहुंच गया तो बांध का एक गेट खोलना पड़ा। अब लगातार बारिश के बाद जब बांध पूरी तरह भर गया है को नगर सरकार ने 8 सितंबर से रोज जलप्रपात का फैसला लिया है।

Next Post

आईटीएमएस कैमरों की मदद से स्टेट बैंक चोरी पकड़ी गई

Sat Sep 6 , 2025
पुलिस और स्मार्ट सिटी के समन्वय से आरोपियों का सुराग मिला उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने एक बार फिर अपनी दक्षता और उपयोगिता सिद्ध की है। महानंदा नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 2 सितंबर की रात हुई चोरी […]

Breaking News