उज्जैन : मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न जोनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में महाराष्ट्र का दबदबा

मेयर ट्रॉफी

मध्यरात्रि तक चला मांसपेशियों का अद्भुत प्रदर्शन!

उज्जैन, अग्निपथ। कड़कड़ाती सर्द रात में भी खेल प्रेमी दर्शकों की उत्साहवर्धक उपस्थिति के बीच, रविवार को कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर 36वीं मेयर ट्रॉफी वेस्टर्न जोनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा पूर्व महापौर प्रेमनारायण यादव की स्मृति में आयोजित इस चैंपियनशिप में देशभक्ति, स्वच्छता और स्वस्थ भारत के संगीत की धुन पर मध्य रात्रि 2 बजे तक शरीर साधकों ने अपनी मांसपेशियों का अद्भुत प्रदर्शन किया।

250 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, विदर्भ, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के 250 से भी अधिक शरीर साधकों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में 4 लाख रुपये का कैश प्राइज रखा गया था।

  •  मेयर ट्रॉफी विजेता: प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के बॉडी बिल्डर श्री आशुतोष साहा ने बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, एब्डोमिनल, चेस्ट, बैक और थाई मसल्स में अव्वल रहते हुए मेयर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

  • बेस्ट पोजर ट्रॉफी: जगदीश नारंग स्मृति में बेस्ट पोजर ट्रॉफी पर महाराष्ट्र के पंचाक्षरी लोनार ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अधिकार जमाया।

  • मोस्ट मस्कुलर बॉडीबिल्डर: स्वर्गीय श्री गुरमुख दास थानी स्मृति में मोस्ट मस्कुलर बॉडीबिल्डर का खिताब महाराष्ट्र के मोहम्मद जमाल के खाते में गया।

  • मोस्ट इंप्रूव्ड बॉडीबिल्डर: स्वर्गीय श्री चुन्नी पहलवान एवं कमल काका स्मृति में मोस्ट इंप्रूव्ड बॉडीबिल्डर का खिताब मध्य प्रदेश के अनमोल तिवारी ने जीता।

अगले साल विजेता को मिलेंगे 1 लाख रुपये

स्पर्धा का शुभारंभ नगर पालिक निगम के महापौर मुकेश टटवाल की उपस्थिति में पवन पुत्र हनुमान जी के चित्र पर पूजन-अर्चन और माल्यार्पण करके किया गया।

इस अवसर पर महापौर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर होने वाली मेयर ट्रॉफी में विजेता को 1 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह राशि 65 हजार रुपये है, जिसे बजट में प्रावधान करते हुए 1 लाख रुपये किया जाएगा।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन के दौरान नेता प्रतिपक्ष रवि राय, कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, पार्षद पंकज चौधरी, गजेंद्र हिरवे, छोटेलाल मंडलोई, राज्य चेयर मेन प्रेम सिंह यादव, पंडित राजेश त्रिवेदी, सीएसपी राहुल देशमुख, उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी योगेंद्र सिंह पटेल, बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन मुंबई की एसोसिएट सेक्रेटरी ऑब्जर्वर सुश्री हिरल सेठ, पार्षद प्रतिनिधि मोहित जायसवाल, राज्य महासचिव अतिन तिवारी, रोहित जेठवा, पूर्व मिस्टर इंडिया (सिविल सर्विसेस ) जितेंद्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, सहायक आयुक्त राघवेंद्र सिंह पालिया, रविकांत मगरदे, जनसंपर्क अधिकारी पवन कुमार, सर्वश्री विश्वास पंडिया, राहुल परमार, और लोकेंद्र जिंदल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Post

टोकन वितरण में देरी से भड़के किसान: देवास मंडी के सामने चक्काजाम

Mon Dec 1 , 2025
दो-दो बोरी खाद मिलने का आरोप देवास, अग्निपथ। यूरिया खाद के टोकन वितरण में हो रही अनियमितता से नाराज किसानों ने सोमवार को कृषि उपज मंडी के सामने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्येश्वर सोसाइटी में टोकन न मिलने से आक्रोशित किसानों ने लगभग 15 मिनट तक चक्काजाम कर दिया, […]