यात्रियों में मची अफरातफरी
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गुजर रही एक आर्मी स्पेशल गुड्स ट्रेन में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों को आसमान में उठता देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई, और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के कारण ट्रेनों का आवागमन भी बाधित नहीं हुआ।
सतर्कता से टला बड़ा हादसा
यह ट्रेन भोपाल से ट्रक लेकर जोधपुर जा रही थी। सुबह लगभग 9:30 बजे यह उज्जैन यार्ड लाइन 3 में प्रवेश कर रही थी, तभी ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ महेश कुमार ने देखा कि ट्रेन पर लदे एक ट्रक में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और ड्यूटी अधिकारी ए ए एस आई साजिद हुसैन को दी। सूचना मिलते ही तत्काल बिजली की लाइन काट दी गई और रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की टीम ने स्टेशन के हाइड्रेंट सप्लाई से पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाना शुरू कर दिया।
आग लगने के कारण की जाँच जारी
आग पर लगभग 10 बजे पूरी तरह से काबू पा लिया गया। जिस ट्रक में आग लगी थी, उसमें सेना के दैनिक उपयोग का सामान भरा हुआ था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जाँच की जा रही है। अधिकारियों की सूझबूझ और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
