नवनियुक्त अध्यक्ष बोले- सबकी राय लेकर शहर का विकास करेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। शहर का विकास सबकी राय लेकर किया जाएगा। संगठन निष्ठ कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे मैं बेहद खुश हूं। उक्त बात उज्जैन विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष श्याम बंसल ने अग्निपथ से चर्चा करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मैंने केवल एक बार आवेदन दिया था। संगठन ने बिना किसी लाबिंग और बगैर किसी सिफारिश के मुझे दायित्व दिया है। एक दो दिन में विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली समझूंगा और चार्ज लूंगा। शहर के सभी लोगों से राय लेकर शहर के विकास में राज्य सरकार की मंशानुरूप काम करूंगा।
उल्लेखनीय है कि 1970 से संघ के समय से सक्रिय बंसल भाजपा में कोषाध्यक्ष, दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। इस समय भाजपा संगठन के धार जिले के प्रभारी हैं और भाजपा आजीवन निधि के सदस्य भी हैं।
नौवें अशासकीय अध्यक्ष होंगे बंसल
उज्जैन विकास प्राधिकरण में श्याम बंसल नौवे अशासकीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। पहले अशासकीय अध्यक्ष के रूप में एसएन पोरवाल 1987 में नियुक्त हुए थे। जबकि उज्जैन विकास प्राधिकरण के पहले अध्यक्ष के रूप में 1977 में संतोष कुमार शर्मा आईएएस नियुक्त हुए थे। वर्तमान में कमिश्नर संदीप यादव यूडीए के अध्यक्ष थे।
अशासकीय अध्यक्ष के रूप में राजहुजूर सिंग गौर (1989), बीएएस डोंगरे (1990), कैलाश जैन (1995), राजहुजुर सिंह गौर(2001), मोहन यादव (2004), किशोर खंडेलवाल (2011), जगदीश अग्रवाल (2015) में नियुक्त हुए थे।
