उज्जैन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के गौसेवकों ने गोवंश से भरा वाहन पकड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उज्जैन महानगर के जिला सहसंयोजक लवेश सोनी ने बताया कि (विहिप) माधव प्रखंड के सदस्यों ने उज्जैन से पीछा कर बदनावर में एक पिकअप वाहन को पकड़ा। वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे सात गोवंश जब्त किए गए, जिहें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक एमपी 67 जी 0904 में गोवंश को वध के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना पर विहिप सदस्यों वाहन का पीछा करना शुरू किया। पीछा करने के दौरान वाहन चालक ने विहिप के वाहन को टक्कर मारी और भागने का प्रयास किया। इंगोरिया टोल प्लाजा सहित कई स्थानों पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन अंतत: बदनावर की बड़ी चौपाटी पर वाहन को रोका जा सका।

वाहन में सात गोवंश बुरी तरह से ठूंस ठूंसकर भरे हुए थे। जांच में पता चला, उन्हें नशीली दवा या इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया था, ताकि वे हिल-डुल न सकें और वाहन को तेजी से भगाया जा सके। एक गोवंश मरणासन अवस्था में पाया गया। थाना बदनावर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को जब्त कर गोशाला पहुंचाया और वाहन को भी जब्त कर लिया। वाहन में तोडफ़ोड़ भी हुई थी, जिसे ब्रिज पर बंद होने के बाद क्रेन की मदद से हटाया गया।

इस कार्रवाई में विहिप माधव प्रखंड के मंत्री दीपक सूर्यवंशी, गौरक्षा प्रमुख पवन बोरासी, सह संयोजक बंटी रावत, अभय केशवाल, शिवा रायकवार, सूरज गुर्जर, पीहु सहित बदनावर के सामाजिक कार्यकर्ता आकाश शर्मा बाबा और विकास गुर्जर शामिल थे। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। यह जानकारी विहिप उज्जैन जिला अध्यक्ष राजेश आंजना, जिला मंत्री यशवंत ठाकुर के माध्यम से जिला प्रचार प्रसार प्रमुख हरिचरण परमार द्वारा दी गई।

Next Post

मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी

Sat Oct 25 , 2025
यूनिवर्सल यूपीआई ऐप में 40 लोग फंसे, 2300 रुपए प्रति व्यक्तिफ्रॉड हुआ देवास, अग्निपथ। मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी हुई है। एक मोबाइल दुकान संचालक के माध्यम से कई लोगों ने एक ऐप में पैसे लगाए थे, लेकिन भुगतान नहीं मिलने पर शुक्रवार को उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र […]

Breaking News