उज्जैन शहर में कल से प्रतिदिन जलप्रदाय

दक्षिण में सुबह 5.30 तो उत्तर में  7.30 बजे से

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में 1 अक्टूबर से प्रतिदिन जलप्रदाय की शुरुआत हो जायेगी। काफी दिनों से प्रतिदिन जलप्रदाय को लेकर सत्ता पक्ष के लोगों पर दबाव आ रहा था। इस मामले में कांग्रेस भी मुखर बनी हुई थी। आखिरकार 24 सितम्बर को आयोजित एमआईसी की बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं प्रभारी जल कार्य समिति प्रकाश शर्मा के प्रस्ताव अनुसार आज 1 अक्टूबर से उज्जैन शहर को प्रतिदिन जलप्रदाय का निर्णय लिया गया था।

मंगलवार से पीएचई नगर निगम उज्जैन द्वारा संपूर्ण शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाएगा। शहर में जलप्रदाय का समय पूर्व अनुसार दक्षिण (फ्रीगंज) क्षेत्र में प्रात: 5.30 से 6.30 तथा उज्जैन उत्तर शहरी क्षेत्र में प्रात: 7.30 से 8.30 बजे तक किया जाएगा।

शहर में नियमित जलप्रदाय को लेकर सोमवार को महापौर टटवाल द्वारा जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में पीएचई अधिकारियों के साथ नियमित जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की गई।

पीएचई के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला द्वारा बताया गया कि दोनों क्षेत्रों में एक साथ इसलिए जल प्रदाय नहीं किया जा सकता है, क्योंकि क्षेत्रफल की दृष्टि से दक्षिण क्षेत्र बड़ा है। प्रात: 4 बजे से बूस्टिंग पंपों की लाइन भरने का कार्य का कार्य किया जाता है, इसके पश्चात सप्लाई की जाती है। ठीक इसी प्रकार उत्तर क्षेत्र में 6.30 से 7.30 बजे तक बूस्टिंग का कार्य किया जाता है तब जाकर जल प्रदाय हो पाता है।

यदि समय परिवर्तन किया जाता है या समय के क्रम को पलटा जाता है तो दोनों क्षेत्र में जल प्रदाय प्रभावित होता है इसीलिए दोनों क्षेत्र में निर्धारित समय में ही जल प्रदाय किया जाएगा।

महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियमित जलप्रदाय के दौरान कहीं भी जलप्रदाय प्रभावित ना हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलप्रदाय व्यवस्था को बहाल किये जाने की कार्रवाई की जाए।

बैठक में उपायुक्त मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, शिवम दुबे, सहायक यंत्री राजीव शुक्ला एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

वृद्ध दम्पति को डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ ठगने वाली युवती सहित तीन आरोपी पकड़ाए

Mon Sep 30 , 2024
पुष्कर से पकड़ाई युवती ने बताया कि अजमेर निवासी राजेन्द्र और दिलीप ने खाता खुलवाकर 21 लाख ट्रांसफर करवाए थे उज्जैन, अग्निपथ। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक युवती को राजस्थान के पुष्कर […]

Breaking News