उज्जैन होगा धूल मुक्त, 27 करोड़ की योजना

i love ujjain

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 27 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि का उपयोग पर्यावरण सुधार और शहर को डस्ट फ्री (धूल मुक्त) बनाने के लिए किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

सडक़ों पर पेवर ब्लॉक और हरियाली की योजना

आयुक्त ने अधिकारियों को उन क्षेत्रों की पहचान करने का निर्देश दिया है जहाँ सडक़ों पर पेवर ब्लॉक लगाए जा सकते हैं, और यह काम उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि काम में कोई कमी पाई गई तो संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेवर ब्लॉक लगने के बाद सडक़ पर धूल या मिट्टी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, इस राशि का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जाएगा-

  • बृहद स्तर पर पौधारोपण, मियावाकी पद्धति से पेड़ लगाना, वर्षा जल संचय,
  • पर्यावरण संरक्षण के अन्य कार्य।
  • प्रदूषण कम करने के लिए सीएनजी शवदाह इकाई
  • इन योजनाओं के साथ-साथ, त्रिवेणी स्थित मोक्ष धाम में सीएनजी चालित शवदाह इकाई का निर्माण भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है।

बैठक में अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और कंसलटेंट उपस्थित थे।

Next Post

डूबते लोगों को बचाने वाले 5 जवान सम्मानित

Sat Aug 30 , 2025
उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने कहा-120 जिंदगियां बचाकर जन-जन की सुरक्षा का मंत्र किया साकार उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन की शिप्रा नदी के रामघाट सहित अन्य घाटों पर देश-विदेश से श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं। इस दौरान कई भक्त नदी के गहरे पानी में चले जाते हैं। घाट पर तैनात एसडीआरएफ की […]

Breaking News