चार गंभीर घायल; महिला उपनिरीक्षक निलंबित
सीहोर, अग्निपथ। दोपहर करीब 12.30 बजे झागरिया जोड़, इंदौर-भोपाल रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लाल रंग की थार जीप की चालक उपनिरीक्षक किरण राजपूत ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
इस टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार विजय राजोरिया (46 वर्ष) और हृदेश राजोरिया (40 वर्ष), दोनों निवासी रातीबड़, भोपाल, गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और रोड किनारे कंबल बेच रहे दो अन्य व्यक्ति—वकील बंजारा (28 वर्ष, निवासी कोयल खेड़ी घोंसला, उज्जैन) और लखन बंजारा (18 वर्ष, निवासी मंडला महिदपुर, उज्जैन) भी जीप की चपेट में आ गए। उपरोक्त चारों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर से भोपाल रेफर किया गया।
इस घटनाक्रम पर थाना कोतवाली सीहोर में वाहन चालक उपनिरीक्षक किरण राजपूत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 812/2025, धारा 281, 125 क बीएनएस एवं धारा 184 एम.व्ही. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने महिला उपनिरीक्षक के इस कृत्य को प्रथम दृष्टया गंभीर लापरवाही एवं कदाचरण का मानते हुए, उपनिरीक्षक किरण सिंह राजपूत (थाना आष्टा) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर सम्बद्ध कर दिया है। इस मामले में प्राथमिक जाँच नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को सौंपी गई है।
