उमिया धाम कालोनी के सूने मकान को बदमाशों ने बनाया निशाना

chori bag

3 लाख से अधिक के माल पर किया हाथ साफ

शाजापुर, अग्निपथ। शहर की उमियाधाम कालोनी निवासी एक वाचमेन के मकान पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलते हुए वहां से 3 लाख रू. से अधिक की रकम पर हाथ साफ कर दिया। जब अपनी ड्यूटी खत्म कर वॉचमेन घर पहुंचा तब उसे वारदात का पता चला। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार उमिया धाम कालोनी में रहने वाले राकेश मेवाड़ा एलआईसी में वाचमेन का काम करते हैं जो रात 10 से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं। अपनी ड्यूटी खत्म कर जब राकेश बुधवार सुबह 8 बजे तक अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पडा था।

अलमारी खोलकर देखा तो उसमें से रकम गायब थी। राकेश ने बताया कि बदमाश उसके घर से सोने के मंगल सूत्र, कान की झूमकी, टॉप्स, हाथ की रिंग, छोटे बच्चे के तीन जोड़ पायजेब, तीन हाथ के कड़े, सोने की मक्खी, बिछुड़ी आदि सामान चुरा ले गए। राकेश के मुताबिक बदमाश करीब 3 लाख रू. से अधिक का सामान चुरा ले गए हैं।

Next Post

जो हेलमेट पहनेंगे, उन्हीं को मिलेगा पेट्रोल

Wed Dec 13 , 2023
पेट्रोल पंप पहुंचकर अधिकारियों ने दी लोगों और संचालकों को हिदायत शाजापुर, अग्निपथ। हाईकोर्ट के आदेश से हेलमेट अनिवार्य किया गया है। इसे लेकर शहर में भी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल […]

Breaking News