एक-एक वोट का प्रयोग राष्ट्र को शक्तिशाली बनाता है- प्रदीप शर्मा

उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत महिला प्रकल्प के तत्वावधान में शक्ति पीठ मां हरसिद्धि मंदिर उज्जैन में सामूहिक दुर्गा चालीसा का पाठ कर मतदाता जागरूकता का आवाहन समस्त माता बहनों ने किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा किये गए आवाहन में एक-एक मत राष्ट्र को शक्तिशाली बनाता है, इसलिए हम सबको इस राष्ट्रीय यज्ञ में आगे बढक़र आहुति प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, संत कोशलेशानन्द, प्रांत सहसचिव डॉ. मनु गौराहा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में रतलाम एवं गुजरात प्रांत सोमनाथ से पधारे अतिथि डॉ. नरेंद्र सिंह पवार निर्देशक (राजा भोज जन कल्याण सेवा समिति), अवंतिका तीर्थ पुरोहित पं. मयूर दुबे, अंकित सिंह परमार, बालू भाई परमार, आचार्य पंडित विजय शर्मा, मानस पीयूष श्री शीला दीदी आदि का भा.शि.मं. मालवा प्रांत महिला प्रकल्प की प्रमुख डॉ. मंजू यादव, डॉ. रेणु लाखरे, संपर्क प्रमुख डॉ. प्रदीप लाखरे, डॉ. राजेश मीणा, ईशु तोमर ने प्रतीक चिह्न देकर स्वागत सम्मान किया।

संगठन गीत का गायन डॉ. रेणू लाखरे एवं ध्येय वाक्य का वचन श्रीमती कल्पना नायक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा द्वारा सभी उपस्थित जन बहनों से मतदाता जागरूकता को लेकर अधिक से अधिक मतदान करने का आवाहन किया गया।

महिला प्रमुख श्रीमती डॉ. मंजू यादव द्वारा प्रांत स्तरीय टोली में आचार्य शीला दीदी, डॉ. रेणु लाखरे, श्रीमती कल्पना नायक, श्रीमती श्वेता पाठक, श्रीमती रानी दुबे एवं अक्षिता यादव को शामिल किया गया।

Next Post

सैयदना ने मजारे नजमी में जिय़ारत की, समाजजन के साथ उज्जैन वासियों के लिए दुआ की

Sun May 5 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्म गुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने सैयदी अब्दुलकादिर हकीमुद्दीन की बरसी के अवसर पर आज जावरा की वजीही मस्जिद में प्रवचन दिया। सैयदना साहब अपने अनुयाईयो मे अच्छे चरित्र, शुद्ध विचार और ज़रूरतमंदो की मदद करनें के अपने संदेश को दोहराया। आपने सैयदी […]

Breaking News