एक रात में 12 स्थानों पर चोरी मकान-दुकान के ताले तोड़े

Tala toda

गहने व नकदी ले गए बदमाश, वारदात से लोगों में दहशत

धार-सरदारपुर, अग्निपथ। सरदारपुर के ग्राम लाबरिया में चोरों ने सोमवार रात जमकर उत्पात मचाया। रात के अंधेरे में बदमाशों ने मकान व दुकानों के ताले तोड़े। साथ ही नकदी व सामान चुराकर ले गए। गांव में एक ही रात में एक दर्जन स्थानों पर चोरी होने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी करते हुए बदमाशों की तस्वीरें भी कैद हुई है। जिसमें बदमाश ताला तोडक़र दुकान में घुसते नजर आ रहे हैं। साथ ही सामान चुराकर आसानी से भागते हुए दिख रहे है।

घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू की है। हालांकि अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

सरदारपुर के ग्राम लाबरिया में एक ही रात में चोरों ने एक दर्जन मकान-दुकानों पर हाथ साफ किया। चोरी की वारदात कर बदमाश लाखों के गहने व हजारों की नकदी लेकर गए है। नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी पूजन के बाद रात 1 बजे के लगभग चोरों ने गांव के बाहरी हिस्से में स्थित दुकानों एवं मकानों को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। एक जगह पर तो चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की चिप तक निकाली और अपने साथ ले गए।

सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर नदी के किनारे स्थित मयंक जायसवाल के ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर वारदात को अंजाम देते हुए कैमरे में कैद हुए है। गांव में एक के बाद एक चोरी की वारदात की खबर लगते ही हडक़ंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना के बाद राजोद थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना जांच शुरू की गई। हालांकि बदमाशों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकलने में सफल रहे।

इन लोगों के यहां हुई चोरी

लाबरिया में हुई चोरी की वारदात से प्रभावितों में रामचंद्र पिता धुला मारू, बलराम पिता रामरतन मारू, मुकेश पिता राजकुमार गौड़, मनीष पिता पन्नालाल माही कालोनी, अबुली बोहरा की किराना दुकान, मयंक जायसवाल का ढाबा, श्रीराम जायसवाल की किराना दुकान, मुन्नालाल के मकान, प्रताप बाबूलाल के मकान, कैलाश मेडा के मकान एवं रामेश्वर चौधरी के मकान पर चोरों ने धावा बोला और वारदात को अंजाम दिया। हालांकि अब तक चोरी से हुए नुकसानी का आंकड़ा निकलकर सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि नुकसानी का आंकड़ा काफी बड़ा हो सकता है।

 

कैमरे का डेटास्टोरेज कार्ड भी ले गए

फरियादी रामचंद्र मारू के बैंक ऑफ इंडिया के कियोस्क से बदमाश 2 हजार रुपए नकदी के साथ चोर यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डेटास्टोरेज कार्ड भी साथ लेकर गए। वहीं मयंक जायसवाल के ढाबे पर से करीब 2 हजार की नकदी व अबुली बोहरा की किराना दुकान पर करीब 10 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है। वहीं माही कॉलोनी स्थित मनीष नामक व्यक्ति जो माताजी पूजन के लिए गांव गया हुआ था। बदमाशों ने सूना मकान पाकर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है। लाबरिया में पहली बार एक साथ इतनी जगह चोरी की वारदात से हडक़ंप मच गया है।

Next Post

भाजपा-कांग्रेस के अपने टिकट वितरण से नाराज, बागी होकर चुनाव लडऩे का शंखनाद!

Tue Oct 24 , 2023
रूठों को मनाने में संगठन की भूमिका कम, अब बड़े नेताओं पर नजर धार, (आशीष यादव) अग्निपथ। इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं में आक्रोश है। ऐसे में पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे वालों के चेहरे भी सामने […]
bjp vs congress

Breaking News