नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय, मनासा में एक शिक्षक के तहसील कार्यालय में अटैच होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव से शिक्षक कैलाशचंद वर्मा का अटैचमेंट अभी तक खत्म नहीं किया गया है, जबकि अभिभावक-शिक्षक संघ और स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में कई बार पत्र लिखकर मांग की है।
दो बार लिखा पत्र, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरिराज बैरागी ने 30 जुलाई 2025 को तहसीलदार को पत्र लिखकर शिक्षक वर्मा का अटैचमेंट समाप्त करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि शिक्षक के स्कूल से अनुपस्थित रहने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
इससे पहले, माध्यमिक विद्यालय मनासा के प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल पाटीदार ने भी दो बार लिखित में तहसील कार्यालय से शिक्षक को कार्यमुक्त करने का आग्रह किया था, लेकिन उनके अनुरोध पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब यह देखना होगा कि इस गंभीर समस्या पर अधिकारी कब ध्यान देते हैं और छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।
