बड़ौद, अग्निपथ। डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजेन्द्रसिंह रघुवंशी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय, परियोजना अधिकारी डूडा एस कुमार के साथ सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र बड़ौद का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार बड़ौद अनिल कुशवाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इकरार एहमद आदि उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया इत्यादि से सुरक्षा हेतु जमा पानी में लार्वा की जांच कर खाली कराया गया तथा आम नागरिकों को बीमारियों के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। इस दौरान एसडीएम द्वारा नगर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था के संचालन सीएमओ को निर्देषित किया। इस दौरान अधिकारियों ने नगर की प्रगतिशील निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता तथा समय-सीमा में पूर्णता हेतु सीएमओ को निर्देष जारी किए गए।
Next Post
तराना में डेंगू पर प्रहार अभियान आज से, दी जाएगी जानकारी
Tue Sep 14 , 2021
तराना, अग्निपथ। विकासखंड में बुधवार से डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत डेंगू से बचाव, मच्छरों के लार्वा नष्ट करने, मच्छरों के पनपने पर रोकथाम व बीमार होने पर क्या किया जाए इसके बारे में जनजागरण भी किया जाएगा। अभियान को लेकर मंगलवार को सामूदायिक स्वास्थ्य […]
