उज्जैन, अग्निपथ. तराना थाना क्षेत्र के ग्राम भडसिंगा में एक ऑनलाइन दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने ही मालिक का मोबाइल चुराकर 79 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि 24 जून को फरियादी भारत सिंह पंवार, निवासी ग्राम भडसिंगा, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ऑनलाइन दुकान पर कार्यरत कर्मचारी गोवर्धन मालवीय, निवासी भडसिंगा, ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया और उससे 79,000 रुपए की राशि ट्रांसफर कर ली.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोवर्धन मालवीय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल फोन और 70 रुपए नकद जब्त किए हैं. गोवर्धन को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया गया और फिर उपजेल तराना भेज दिया गया.
माकड़ौन में स्कूटी सवार ननद-भाभी डिवाइडर से टकराकर घायल
उज्जैन, अग्निपथ. माकड़ौन थाना क्षेत्र में ग्राम सांभानेरा के पास एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार ननद-भाभी घायल हो गईं. वे स्पीड ब्रेकर से उछलकर गिर गईं. एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घायल सुनीता बाई पति हरिनारायण परमार, निवासी सांभानेरा हैं. उनके बेटे कमल ने बताया कि रविवार को सुनीता बाई अपनी ननद विष्णुबाई और उनके बेटे दीपक के साथ रूपाखेड़ी बाजार में खरीदारी करने गई थीं. शाम करीब 6 बजे वहां से लौटते समय, रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर से उछलकर सुनीता और विष्णुबाई नीचे गिर गईं. दोनों को तत्काल चरक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सुनीताबाई को सिर और चेहरे पर ज्यादा चोटें आने के कारण भर्ती कर लिया गया. विष्णुबाई को मामूली चोटें थीं, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
दशहरा मैदान स्थित अस्पताल के सामने से बाइक चोरी
उज्जैन, अग्निपथ. माधवनगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक और बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. दशहरा मैदान स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के सामने से अज्ञात चोर बाइक का लॉक तोड़कर ले उड़े. फरियादी की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि फरियादी रामेश्वर चौहान (50), निवासी मालीपुरा, की बाइक क्रमांक एमपी 13 ईटी 8767 संजीवनी हॉस्पिटल के सामने खड़ी थी. शनिवार को अज्ञात चोरों ने बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा लिया. चोरों ने महज 30 मिनट के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला, तो रविवार को रामेश्वर चौहान ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बाइक चोर की तलाश कर रही है.