ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप-2: खैर की अवैध लकड़ी से भरी पिकअप ज़ब्त, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

नलखेड़ा, अग्निपथ। वन विभाग सुसनेर द्वारा ‘ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप-2’ के तहत लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध रात्रि में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 22 जनवरी 2026 की रात लगभग 9 बजे वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर खैर की अवैध लकड़ी से भरे एक वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

घेराबंदी कर पकड़ा वाहन

वनमंडलाधिकारी श्रीमती हेमलता शाह एवं उपवनमंडलाधिकारी फते सिंह निनामा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आमला-नलखेड़ा रोड पर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम लसुल्डिया जोड़ के पास एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक MP 43 JD 2893) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन के भीतर भारी मात्रा में खैर की अवैध लकड़ी भरी हुई पाई गई।

लकड़ी माफियाओं में हड़कंप

वन परिक्षेत्र अधिकारी चंदरसिंह पंवार के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर पीरूलाल खाटकी, बीट प्रभारी संजय गौर एवं देवराज सिंह सिसोदिया ने वाहन को ज़ब्त कर वन डिपो पहुंचाया। वन विभाग ने वाहन चालक के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। विभाग की इस सक्रियता से क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।

Next Post

मौत का स्टेट हाईवे: 11 साल में 572 मौतें, पूर्व विधायक गुर्जर ने फिर उठाई उज्जैन-जावरा फोरलेन की मांग

Sat Jan 24 , 2026
नागदा, अग्निपथ। उज्जैन-जावरा मार्ग पर लगातार हो रहे खूनी हादसों और आगामी सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए इस मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग अब तेज हो गई है। पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पुन: एक पत्र लिखकर आगाह किया है कि यदि शासन ने इस संवेदनशील मार्ग […]

Breaking News