ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव के चलते उज्जैन पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च निकाला

मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात

उज्जैन, अग्निपथ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानें नैस्तनाबूद कर दिए। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में ड्रोन अटैक करने का असफल प्रयास किया। इसके चलते दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। इसके बाद देशभर में अलर्ट कर दिया गया है। उज्जैन शहर में भी सतर्कता बरती जा रही है।

शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शुक्रवार सुबह महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढाते हुए 90 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। फ्लैगमार्च तोपखाना, कोटमोहल्ला, बेगमबाग सहित अन्य क्षेत्रों में निकाला गया।

फ्लैगमार्च के दौरान दौलतगंज चौराहे से लेकर महाकाल चौराहे तक पूरा क्षेत्र पुलिस ने सील कर दिया था। इस पूरे मार्ग पर पुलिस बल की अलग-अलग टुकडी फ्लैग मार्च करते निकली। इसमें सशस्त्र बल, घुडसवार दल, अद्र्धसैनिक बल सहित कमांडोज शामिल थे। पुलिस का फ्लैगमार्च गलियों और सडक़ों पर हुआ और जनता को सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। फ्लैगर्माच में 200 से अधिक पुलिस और सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।

सीम विक्रेता सहित किराएदारों और होटलों में ठहरे बाहरी लोगों को चैक किया

बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। डिजिटल युग में सबसे बड़ा खतरा साइबर अटैक हो सकता है। इसी के बाहरी लोगों के आगमन पर भी निगाह रखना जरूरी है।

इसी के दृष्टिगत पुलिस ने शुक्रवार को सीम विक्रेताओं की जांच की। सभी थानों के बीट प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में सीम विक्रेताओं की जांच करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी विक्रेता वैध दस्तावेजों के आधार पर ही सिम कार्ड विक्रय कर रहे हैं।

होटल-लॉज में चैकिंग

सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने निर्देशित किया है कि अपने थाना क्षेत्र में स्थानीय होटलों, धर्मशालाओं एवं लॉज में ठहरने वाले बाहरी लोगों की पहचान सुनिििश्चत की जाए। यात्रियों का विवरण नियमित लिया जाए। गेस्ट पोर्टल पर रियल टाइम एंट्री सुनिश्चित की जाए। रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया जाए।

इसके अलावा किराएदारों एवं बाहरी व्यक्तियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाए। किराए से रह रहे लोगों, बाहरी श्रमिकों एवं हाल ही में स्थानांतरित हुए परिवारों का दस्तावेज सत्यापन बीट स्तर पर किया जाए। संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थानों, प्रमुख प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर सतत निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल ने निर्देशेां पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Post

अभी तक 390...इमरजेंसी आब्जर्वेशन रूम में हार्ट अटैक के यंग मरीज आ रहे सबसे ज्यादा

Fri May 9 , 2025
एक्सीडेंटल और हार्ट अटैक सहित पाइजनिंग, स्नैक बाइट, बर्न के मरीजों का किया जा रहा इलाज उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्र सहित प्रदेश सरकार के निर्देश पर रोड एक्सीडेंट, बेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक की घटनाओं में हो रही मौतों को लेकर चरक अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज को अप्रैल माह के […]

Breaking News