ओएमजी-2 को महाकाल पुजारियों ने भेजा नोटिस भेजा

भगवान शिव को कचौरी खरीदते दिखाने पर आपत्ति; बोले- ऐसे सीन स्वीकार नहीं

उज्जैन, अग्निपथ। ओएमजी-२ में भगवान शिव को कचौरी खरीदते दिखाये जाने पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति ली है और फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें बाजार में दुकान से कचौरी खरीदते दिखाया गया है।

फिल्म ओएमजी-२ की रिलीज डेट 11 अगस्त को तय हो गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए-सर्टिफिकेट दिया है। यानी इसे 18 साल से कम आयु के लोग नहीं देख पाएंगे। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस फिल्म में अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार्य नहीं हैं।

ये नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, एक्टर अक्षय कुमार के अलावा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को भी भेजा गया है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास ने यह नोटिस 7 अगस्त को भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि लेटर मिलने के 24 घंटे के अंदर अपमानजनक दृश्यों को हटाया जाए। सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। ऐसा न करने पर फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करने के लिए अपील की जाएगी।

उज्जैन में भी प्रदर्शन पर रोक की मांग उठायेंगे

पं. महेश शर्मा ने कहा, इस फिल्म में भगवान शिव के गलत चित्रण से उनके भक्तों की भावनाएं आहत होंगी। धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कराएंगे और उज्जैन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए मांग करेंगे। फिल्म की कहानी उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव के परम भक्त कांतिशरण की है। जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में कांति के सामने भगवान प्रकट होते हैं और उसके जीवन में आने वाली चुनौतियों को हल करने में उसकी मदद करते हैं।

सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 2012 में रिलीज परेश रावल और अक्षय कुमार स्टारर ‘ओएमजी’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय ने श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था।

Next Post

ई-रिक्शा-आटो चालक भिड़े, दिल्ली के श्रद्धालुओं से मारपीट

Tue Aug 8 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। दिल्ली से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ आटो चालक ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। चालक का विवाद ई-रिक्शा वाले से हुआ था। श्रद्धालु बीच-बचाव करने पहुंचे थे। पुलिस ने आटो चालक को गिरफ्तार किया है। निजामउद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को महाकाल दर्शन करने […]

Breaking News