उज्जैन, अग्निपथ। उज्जयिनी जिला शतरंज संघ और मध्यप्रदेश एडहॉक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन में ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस शतरंज स्पर्धा में शहर के 96 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया। चेस स्पर्धा में छह विभिन्न राउंड में मुकाबले आयोजित हुए।
भारतीय ज्ञानपीठ परिसर में आयोजित ओपन चेस टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रवि गोयल, डॉ. विनीत अग्रवाल, सुमीत व्यास उपस्थित थे। कार्यक्रम में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, कॉडिनेटर पुष्पेन्द्र शर्मा, सचिव महावीर जैन, स्वदेश शर्मा, अनिल गुप्ता, विश्वास शर्मा, टूर्नामेंट डायरेक्टर आरसी शर्मा, सूरजभान सिंह चंदेल, आर्बिटर शुभम कुशवाह और विवेचना क्षीरसागर उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण करते हुए सुमीत व्यास ने सभी शतरंज खिलाडिय़ों के खेल की सराहना की और बच्चों में शतरंज खेल के प्रति रूचि देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। अतिथि डॉ. रवि गोयल ने कहा कि मस्तिष्क विकास के लिए चेस का खेल बहुत अच्छा व्यायाम होता है, इसे सभी बच्चों को नियमित खेलना चाहिए।
एक दिवसीय स्पर्धा में शतरंज के 96 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिसमें 05 साल से लगाकर 19 साल तक के शतरंज खिलाड़ी शामिल थे।
चेस टुर्नामेंट में इन्हें मिली जीत
स्पर्धा के दौरान छह अलग अलग राउंड में रोमांचक मुकाबले हुए।
- अंडर 19 में प्रथम स्थान आयाचित रिद्धेश देवास ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अनुष्का वर्मा देवास, तीसरे स्थान पर चिराग राजवानी, चौथे स्थान पर श्रेया सिनरकर, पांचवें स्थान पर निकुंज उपाध्याय, छठें स्थान पर दर्शित पटेल, और सातवें स्थान पर कृश कुमावत व आठवे सिन पर लक्ष्य जोशी रहे।
- अंडर 16 वर्ग में सुरभित सूर्यवंशी प्रथम, शौर्य दिवरे द्वितीय, अविक अग्रवाल तृतीय, मानस निरखे चतुर्थ, समक्ष पोरवाल पांचवे, नैतिक परमार छठें, वेदिका घाटगे सातवें, वैदांत तिवारी आठवें स्थान पर रहे।
- अंडर 13 वर्ग में प्रथम स्थान सात्विक कुमार, द्वितीय हेरंभ खडकोडकर, तृतीय प्रनंजय सोनी रहे। स्पर्धा में क्रमश: ईरा परमार, नवल नीमा, अर्थव पसारी, अनंत उपाध्याय, सम्यक जैन, चौथा, पांचवा, छठां, सातवां व आठवा स्थान प्रपप्त किया।
- अंडर 09 वर्ग में अयांश मालवीय देवास प्रथम, रूद्राक्ष भास्कर कटियार द्वितीय, अभिजीत पटेल तृतीय, जपजीत सिंह नागदा चतुर्थ, मानसा पुष्पाध्याय पांचवे, अयांश काला छठें, मन्नत गोयल सातवें और यश डांगी आठवें स्थान पर रहे।
- बालिका वर्ग में रक्षा जोशी प्रथम, स्वधा शर्मा द्वितीय, आध्या कुमार तृतिय, श्रद्धा सूर्यवंशी चतुर्थ, निशिता शर्मा पंचम स्थान पर रही।
चेस स्पर्धा में सभी विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और मेडल प्रदानकर सम्मानित किया गया। साथ ही शतरंज स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।
