ओबीसी आरक्षण मामले में कांग्रेस द्वारा निकाली गई रैली से वरिष्ठ कांग्रेसियों ने किया किनारा

जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद कांग्रेस में फूट के स्वर उभरे

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण संबंधी लंबित प्रकरणों के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश परमार एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी की अगुवाई में शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय क्षीर सागर से रैली के रूप में कोठी पैलेस स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। जहां प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था।

अब कांग्रेस खेमे में इस बात की चर्चा जोरशोरों से है कि इस रैली से वरिष्ठ कांग्रेसियों ने दूरी बनाकर रखी। बताया जाता है कि बटुकशंकर जोशी, चेतन यादव, माया राजेश त्रिवेदी, विक्की यादव, पूर्व अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, महेश सोनी, भरत पोरवाल सहित अन्य कांग्रेसी रैली में शामिल होने के लिये नहीं पहुंचे।

इस बात की भी चर्चा है कि हाल में ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए विधायक महेश परमार और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी का भी अंदर ही अंदर विरोध हो रहा है। ज्ञात रहे कि सोशल मीडिया पर मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव हेमंतसिंह ने कहा था कि उज्जैन शहर में महापौर, विधायक, पंचायत अध्यक्ष और अब जिला अध्यक्ष के नाम पर सिर्फ एक ही कार्यकर्ता मिलता है क्या। ये कार्यकर्ता के साथ धोखा है इसका हम विरोध करेंगे।

उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में लाखों दावेदार जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीद थी की उन्हें मौका मिलेगा। उज्जैन में नदीम जावेद आये, हम लोग सुबह से रात तक लाइन में लगकर उनसे मिले। उज्जैन के लिए कई लोग दावेदार थे नदीम जावेद की रिपोर्ट में सबसे टॉप पर मेरा नाम था उन्होंने खुद ने बोला था।

मेरे अलावा भी कई नेता थे, लेकिन एकदम महेश परमार का नाम सामने आ गया। ये हमारे साथ छलावा है। विधायक परमार जिला अध्यक्ष बन जाए वो महापौर भी लड़ ले विधायक भी बन जाए जिला पंचायत अध्यक्ष भी बन जाए। मुझे नहीं किसी और को बना देते, क्या चुनाव के लिए एक ही केंडिडेट मिल रहा है। उज्जैन शहर के लिए कोई और योग्य नहीं मिल रहे है।

Next Post

19 दिन में 10 ट्रकों से एक लाख से अधिक का डीजल चोरी

Fri Aug 29 , 2025
पुलिस सिर्फ कैमरे खंगाल रही नागदा, अग्निपथ। हाइवे किनारे खडे ट्रकों से बदमाशों की गैंग बेखौफ होकर डीजल चोरी कर रही है और पुलिस के कानों में जुंह तक नहीं रेंग रही है। दरअसल, सफेद कलर की स्कॉर्पियों से आ रही चार सदस्यीय गैंग डीजल चोरी की वारदात कर रही […]

Breaking News