ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सघन आंकलन प्रारंभ

अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी काम में जुटे

उज्जैन, अग्निपथ। जिले में मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का आंकलन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा, एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों द्वारा किया जा रहा है।

इसी क्रम में अपर कलेक्टर शर्मा द्वारा ग्राम खाकरी ब्राह्मण, कोठली, झुमकी, बूंदखेड़ी, बड़ोदिया, जाफरपुर नेर, गुनाखेड़ी, पारसी, पाट में फसलों की नुकसानी का जायजा लिया गया, वहीं अन्य राजस्व अमले द्वारा भुंडखेड़ी, झारड़ा, सुवास, सामित्याखेड़ी, रेहवारी, कपेली, कचनारिया, करेड़ी, लालखेड़ा में ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसानी का आंकलन किया गया। जिले में जनप्रतिनिधि, सभी सम्बंधित एसडीएम ,तहसीलदार और पटवारियों द्वारा भी सघन सर्वेक्षण ग्राम ग्राम पहुंचकर किया जा रहा है।

किसान नुकसानी की शिकायत दर्ज कराएं

उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त किसान भाई ध्यान दें कि जिनकी भी फसल प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है, वे होने वाले फसल नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत इफकोटोकियो फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करवायें या प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

शिकायत दर्ज करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज कृषक अपने साथ रखें । जिसमें किसान की फसल बीमा पॉलिसी नंबर। किसान का आधार कार्ड । किसान का सर्वे नंबर। किसान का केसीसी खाता नंबर।

विधायक महेश परमार द्वारा 50 लाख मुआवज़ा की मांग

मंगलवार को हुई तेज़ बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों को उनका हक दिलाने के लिए बुधवार को सभी किसान साथियों के साथ तराना विधायक महेश परमार ने एसडीएम कार्यालय, तराना पहुँचकर प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि— फसल नुकसान का तत्काल सर्वे कराया जाए, पीडि़त किसानों को शीघ्र मुआवज़ा दिया जाए, फसल बीमा की राशि बिना देरी किसानों को मिले, इस प्राकृतिक आपदा से टूटे विधानसभा तराना के ग्राम खेड़ा जमुनिया के किसान पंकज मालवीय ने आर्थिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली उस पीडि़त परिवार को तत्काल 50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए।