कंटेनर में पीछे से घुसा डंपर, एक घंटे मशक्कत के बाद ड्राइवर को कैबिन से बाहर निकाला, मौत

मौत

देवास, अग्निपथ। शुक्रवार रात शिप्रा ब्रिज के समीप एक सडक़ हादसे में डंपर ड्राइवर की मौत हो गई। डंपर ड्राइवर हादसे के बाद डंपर के कैबिन में फंस गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कैबिन तोडकऱ चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी अनुसार रोहित पिता कैलाश बनवाडिया उम्र 22 निवासी शंकरगढ़ इंदौर से देवास की तरफ डंपर से आ रहा था। तभी बीती रात शिप्रा ओवरब्रिज के समीप आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते डंपर चालक पीछे से अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद डंपर के कैबिन में फंसे डंपर चालक रोहित को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। शनिवार सुबह मृतक का पीएम जिला अस्पताल में हुआ।

Next Post

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दो बच्चे घायल

Sat Aug 31 , 2024
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के सागर विद्या निकेतन की बच्चों से भरी स्कूल बस शनिवार दोपहर पलट गई। जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। बस में सवार बच्चों को घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से बस से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में […]

Breaking News