उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए, देर रात गश्त और चेकिंग ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने एक विशेष व्यवस्था शुरू की है। अब शहर में तैनात सभी पुलिसकर्मी रात के समय पुलिस कंट्रोल रूम में आकर गर्म चाय व बिस्किट ले सकेंगे। यह सेवा शुक्रवार रात से शुरू कर दी गई है।
पिछले एक सप्ताह से उज्जैन में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, ऐसे में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को राहत दिलाने के लिए एसपी की ओर से यह सराहनीय कदम उठाया गया है।
थर्मल पेंट्री वैन करेगी चाय सर्व
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रात्रि गश्त और चेकिंग पॉइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए कंट्रोल रूम में चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एक थर्मल पेंट्री वैन भी तैनात की गई है, जो शहर के अलग-अलग चेकिंग पॉइंट पर जाकर पुलिसकर्मियों को गर्म चाय सर्व करेगी।
एसपी के अनुसार, इस व्यवस्था से जवानों को न सिर्फ ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि इस दौरान पुलिस मूवमेंट भी लगातार बना रहेगा और क्रॉस पेट्रोलिंग की मॉनिटरिंग में भी मदद मिलेगी। पुलिस विभाग ने कहा है कि भीषण सर्दी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को ठंड की वजह से स्वास्थ्य नुकसान न हो, इसी उद्देश्य से यह व्यवस्था पूरी सर्दी भर जारी रहेगी।
